जबलपुर (जयलोक)
शहर की सफाई व्यवस्था में नगर निगम में कार्यरत ठेकेदार कंपनियों की भूमिका लगातार संदेह के घेरे में है। केवल पैसे कमाने के कार्य को तवज्जो देने के चक्कर में हाजिरी घोटाला पहले भी सामने आ चुका है। यह भी संभव नहीं है कि बिना जनप्रतिनिधि और निगम के अधिकारियों की मिली भगत के यह हो पाए। आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रीति यादव लगातार इस गतिविधि पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। सफाई कार्य में लापरवाही करने वाली ठेकेदार कंपनियों पर वो लगातार कार्यवाही कर रही हैं। निगम की सफाई व्यवस्था में कलंक बन चुकी रितेश टंडन की बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस पर एक बार फिर नगर निगम आयुक्त ने पौने 6 लाख रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया है।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। उनके द्वारा स्पष्ट रूप से सभी को हिदायत दी गई कि सफाई के कार्यों में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा और न ही कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। संभाग क्रमांक 1,2,3, एवं 4 में सफाई संरक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने में लगातार लापरवाही बरतने वाले सफाई समिति के विरूद्ध एक बार फिर से निगमायुक्त द्वारा जुर्माना लगाया गया है। इसके पहले भी श्रीमती यादव ने इस समिति पर पेनाल्टी लगाने की कार्रवाई की थी। उपायुक्त संभव अयाची ने बताया कि संभाग क्रमांक 1,2,3, एवं 4 में समिति के द्वारा पिछले दस दिनों से सफाई संरक्षकों की उपस्थिति को लेकर कोताही बरती गई है जिसके कारण समिति के विरूद्ध पेनाल्टी लगाने की कार्रवाई की गयी है। श्री अयाची ने बताया कि निगमायुक्त द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ वार्डों में सफाई हेतु उपस्थित सफाई संरक्षकों की उपस्थिति की भी जानकारी ली जा रही है।
निरीक्षण में आयुक्त ने पाया घपला
सफाई कार्य का निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने पाया कि सफाई समिति को संभाग क्रमांक 1,2,3, एवं 4 की सफाई का जिम्मा सौंपा गया है उनके द्वारा अनुबंध के अनुरूप सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जा रही है और न ही सफाई व्यवस्था में कसावट लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके कारण निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बर्फानी सिक्योंरिटी सर्विस नेपियर टाउन जबलपुर के ऊपर 5 लाख 76 हजार 1 सौ 11 रूपये की पेनाल्टी लगाई गयी है।
पश्चिम विधानसभा की चरमराई सफाई व्यवस्था,
एक ही ठेकेदार के पास है काम
बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस के पास नगर निगम के ज़ोन क्रमांक 1, 2, 3 ,4 के अंतर्गत आने वाले वार्डों की सफाई का जिम्मा है। इसके अलावा उत्तर मध्य के कुछ वार्ड और सुहागी जोन क्रमांक 15 के कुछ वार्डों की सफाई व्यवस्था का जिम्मा भी इसी कंपनी के पास है। पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत जोन क्रमांक 1,2,3, 4 आते है। पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत 18 वार्ड आते हैं जो यह सब इन्हीं चार जोन के अंतर्गत हैं। ठेकेदार कंपनी की बदमाशी के कारण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था लडख़ड़ाई हुई है। निगम प्रशासन लगातार निगरानी कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास कर रहा है लेकिन ठेकेदार कंपनियों की बदमाशी के कारण सफाई व्यवस्था चरमराई रहती है।
