Download Our App

Home » जबलपुर » 6 महीने के हमारे कार्यकाल में कांग्रेस पार्षद दल ने सड़कों पर किये कई आंदोलन

6 महीने के हमारे कार्यकाल में कांग्रेस पार्षद दल ने सड़कों पर किये कई आंदोलन

हर समस्या को लेकर सड़क पर कांग्रेस पार्षद दल लगातार लड़ रहा हैं – अमरीश मिश्रा

जबलपुर (जयलोक)
मेरी नियुक्ति 28 जून 2024 को नेता प्रतिपक्ष के पद पर हुई थी। तब जुलाई में ही डोर  टू डोर के कर्मचारियों की हड़ताल शुरू हो गई और नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की बागडोर अपने हाथों में ली थी । पूरे शहर में कचरा उठाने की समस्या होने लगी तभी कांग्रेस पार्षद दल ने लगातार आंदोलन शुरू किया और एक साथ 16 जोन में महापौर के पुतले दहन किए गए। नेता प्रतिपक्ष के मेरे इस कार्यकाल में 6 माह में चार बैठकें हुई हैं दो बैठक बजट की हुई और जिसके बाद भी जनहितैषी मुद्दों को लेकर उसके बाद लगातार आंदोलन किए गए । बैठक आयोजित करने के लिए समानांतर सदन भी लगे और फिर सामान्य सभा की दो दिन की बैठक हुई । जिसमें शहर के ज्वलंत मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया गया। यह कहना है नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा का जो जय लोक में प्रकशित खबर के बाद अपना पक्ष स्पष्ट कर रहे थे।

पहली बार राष्ट्रीय स्तर के नेता सदन में धरने में हुए शामिल-

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बजट की तीन दिन की बैठक हुई थी ,बजट की बैठक के दौरान जब नगर सत्ता कांग्रेस पार्षदों की बातों को अनसुनी कर रही थी तो सदन में ही आंदोलन किया गया। अनिश्चितकालीन धरना दिया गया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि यह पहला अवसर था जब राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का शहर आगमन हुआ और उनको जैसे ही खबर लगी कि कांग्रेस पार्षद पिछले 24 घंटे से धरने पर बैठे हंै तो खुद सदन के अंदर जाकर कांग्रेस पार्षदों का धरना समाप्त कर  इस लड़ाई को सडक़ में करने के निर्देश देने आये थे।
बजट की सदन की बैठक समाप्त होने के बाद जब धरना समाप्त हुआ तो हर 16 जोनों में प्रतिदिन एक-एक संभाग में कांग्रेस पार्षद दल द्वारा इस संभाग के अंतर्गत आने वाले वार्डों के कार्यकर्ताओं और पार्षदों के साथ धरना प्रदर्शन कर जोन कार्यालय  की तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संभागीय कार्यालय के घेराव के बाद एक बहुत वृहद आंदोलन कांग्रेस पार्षद दल और शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। सिविक सेंटर में जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी , मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित प्रदेश स्तर के अन्य नेता शामिल हुए और एक वृहद आंदोलन नगर निगम मुख्यालय में किया गया।

स्टेडियम का आंदोलन-

स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माण कराया गया राइट टाउन स्टेडियम को ठेके पर दिया गया । ठेकेदार द्वारा अनाप-शनाप दरों को लेकर लगातार कांग्रेस पार्षद दल आवाज उठाता रहा है। मॉर्निंग वॉकर्स को निशुल्क करने और कम दरों में मॉर्निंग वॉकर्स के लिए भी लगातार कांग्रेस पार्षद दल आवाज उठाता आ रहा है। कांग्रेस पार्षद दल द्वारा शहर की अधूरे पड़े निर्माण कार्य और गुणवत्ताहीन सडक़ों पर भी लगातार प्रदर्शन किया जैसे गौरीघाट की सडक़ जिसका निर्माण कार्य हुए 2 वर्ष भी नहीं हुए और वह खस्ताहाल हो गई थी। दशहरे के पहले उसके लिए जबरदस्त आंदोलन किया गया। तब नगर निगम द्वारा उसमें डामलीकरण किया गया। विजयनगर अहिंसा चौक की खस्ताहाल सडक़ निर्माण कार्य के लिए भी प्रदर्शन किया गया। वहीं एसबीआई चौराहे से विजयनगर की मुख्य सडक़ जो लगभग 5 करोड़ की लागत से बनी थी उसमें जो भी गुणवत्ताहीन कार्य हुआ उसको लेकर भी लगातार प्रदर्शन किया गया। शहर हित के अन्य मुद्दों को लेकर हर समस्या को लेकर सडक़ पर कांग्रेस पार्षद दल लगातार लड़ रहा है। अभी 2 दिन पूर्व ही दमोहनाका फ्लाईओवर जो 70 करोड़ की लागत से जिसके विस्तारीकरण की राशि स्वीकृत हुई थी उसमें बढ़ती जा रही अनियमिताएं और आम जनता को हो रही परेशानियों को लेकर भी प्रदर्शन किया गया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा का कहना है कि पूरा कांग्रेस पार्षद दल एक साथ है और सदन में भी पूर्व की अपेक्षा अब पार्षदों की उपस्थिति अधिक रहती है। कांग्रेस के पार्षदों में टकराव या मनमुटाव जैसी कोई बात नहीं है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » 6 महीने के हमारे कार्यकाल में कांग्रेस पार्षद दल ने सड़कों पर किये कई आंदोलन
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket