जबलपुर (जय लोक)
जिले की बरगी विधानसभा क्षेत्र के चरगवां शहपुरा में स्थित राघव वेयर हाउस में गेहूं खरीदी के मामले में करोड़ों रुपए का घपला उजागर हुआ है। 25 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीदी की गई जिसकी कीमत 6 करोड़ 19 लाख रुपए है।
आज राघव वेयरहाउस चरगवां के पास शहपुरा जबलपुर का आकस्मिक निरीक्षण विधायक नीरज सिंह और तहसीलदार रविंद्र पटेल द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुराना, घुना हुआ और नॉन एफ एक्यू गेहूँ स्टैक्स लगाकर कर भंडारित किया जाना पाया गया। उक्त गेहूँ सूखा भरतपुर सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर कथित किसानों से खऱीदा गया है। कुल 212 किसानों से 25800 क्विंटल की खऱीदी दर्ज की गई। लगभग 20,000 क्विंटल की स्वीकृति उपार्जन एजेंसी मार्कफेड द्वारा जारी की गई है। जिसके आधार पर कुल भुगतान राशि 6.19 करोड़ के विरूद्ध 4.56 करोड़ का भुगतान हो चुका है। प्राथमिक जाँच में कुल 13 स्टैक्स में से 2 स्टैक्स में अंदर की लेयर में पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यू गेहूँ पाया गया है। अन्य स्टैक्स में भी खऱाब गेहूँ भंडारित होने की आशंका है।
खऱीदी घपले में समिति प्रबंधक राकेश नंदेसरिया, खरीदी केंद्र प्रभारी भूपेंद्र सिंह पटेल, अभिषेक दीक्षित वेयरहाउस संचालक, आपरेटर सृंजल जैन, सर्वेयर प्रवीण रजक और शुभम शर्मा की संलिप्तता प्रथम दृष्ट्या पाई गई है। गेहूँ खऱीदी घपले में कथित संलिप्तता और लापरवाही के लिये निम्नलिखित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है- नोडल अधिकारी रघुनाथ कुदौलिया सहकारिता निरीक्षक जेएसओ – सुश्री भावना तिवारी एवं श्री कुन्जम सिंह राजपूत,शाखा प्रबंधक एमपीडब्लूएलसी प्रियंका पठारिया को निलंबित करने का प्रस्ताव एमडी डब्लूएलसी को प्रेषित किया जा रहा है। मौक़े पर एडीएम, डीएससी और एसडीएम द्वारा जाँच कार्रवाई जारी है। विस्तृत जाँच उपरांत प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
