गहराई में फँसा था अजय और नीतू का शव, तीन दिनों से जारी था रेस्क्यू
जबलपुर (जयलोक)
गौरीघाट के जिलहरी घाट में डूबे दोनों युवकों के शव 68 घंटे बाद आज गोताखोरों ने खोज निकाले हैं। सोमवार को डूबे युवकों की पिछले तीन दिनों से तलाश चल रही थी लेकिन गोताखोरों को सफलता नहीं मिल रही थी। वहीं आज सुबह 8 बजे दोनों के शव जिलहरी घाट में पानी में उतराते हुए देखे गये। जिसे देखकर पुलिस को बुलाया गया और दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया। कहा जा रहा है कि दोनों पेशे से मजदूर थे। दोनों के परिवार वाले जिलहरी घाट पहुँच गए जहाँ दोनों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस के अनुसार संजय गांधी नगर निवासी सनी कुरील उम्र 30 वर्ष अपने दोस्त मित्तू कुरील 35 वर्ष व अजय पासी 32 वर्ष के साथ सोमवार दोपहर 12 बजे के लगभग जिलहरी घाट नहाने के लिए पहुँचे थे। जहां पर तीनों दोस्त उछलकूद मचाते हुए नहा रहे थे। इस दौरान सनी, मित्तू कुरील व अजय पासी चबूतरे पर आए और पानी में छलांग लगा दी। सनी तो तैरकर बाहर आ गया, लेकिन अजय पासी व मित्तू गहराई में जाकर डूब गए। दोनों युवकों को बाहर न आते देख सनी सहित अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई। यहां तक की शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया गया, कुछ ने तलाशा भी लेकिन दोनों का कही पता नहीं चल सका। खबर मिलते ही गौरीघाट थाना पुलिस की टीम एसडीआरएफ दल के साथ पहुँची।
एसडीआरएफ व होमगार्ड की टीम ने दोनों की तलाश शुरु कर दी, लेकिन कल रात तक दोनों युवकों का पता नहीं चल सका। वहीं आज सुबह अचानक दोनों के शव पानी के ऊपर आ गये और पानी में उतराते हुये देखे गये। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर दोनों युवक नहा रहे थे, वहां पर बहुत गहराई है और भवंर भी बनती है, इससे पहले भी यहां पर कुछ लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। घटना के बाद से दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल के पास ही बैठे रहे।