Download Our App

Home » दुनिया » 7वें दिन भी जारी इंडिगो संकट 300 से ज्यादा फ्लाइट रद्द

7वें दिन भी जारी इंडिगो संकट 300 से ज्यादा फ्लाइट रद्द

नई दिल्ली (जयलोक)। इंडिगो संकट आज 7 वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को 300 से ज्यादा फ्लाइट रद्द की गईं। वहीं कंपनी दावा कर रही है कि तीन दिन में सब कुछ ठीक कर लिया जागए। दिल्ली, श्रीनगर, हैदराबाद, बेंगलुरु एयरपोर्ट से सुबह 9 बजे तक 300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं। एक दिन पहले भी एयरलाइन ने 650 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी थीं। हालांकि कंपनी ने 2,300 दैनिक उड़ानों में से 1,650 संचालित करने का दावा किया है। वहीं डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और अकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे और दे दिए। दोनों सोमवार शाम तक जवाब दे सकेंगे। कंपनी प्रबंधन ने समय बढ़ाने का आग्रह किया था। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा- स्थिति रोज बेहतर हो रही है। 10 दिसंबर तक नेटवर्क स्थिर होने की उम्मीद है। पहले कंपनी ने 10 से 15 दिसंबर तक सामान्य होने की बात कही थी।इंडिगो ने हालिया उड़ान संकट के दौरान 610 करोड़ के रिफंड प्रोसेस किए हैं। इसके साथ ही 3,000 यात्रियों का बैगेज वापस पहुंचा दिया है। सरकार ने 1 दिन पहले ही रिफंड रविवार शाम 8 बजे तक पूरा करने और अलग हुए बैगेज 48 घंटे में यात्रियों को लौटाने का निर्देश दिया था।

 

दत्त मंदिर बन गया है सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र, शहर के बीचों बीच बहुद्देशीय हो गया है मंदिर का परिसर, इस वर्ष दत्त भगवान की झूलेवाली चांदी की प्रतिमा भी बनवायी गयी है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » 7वें दिन भी जारी इंडिगो संकट 300 से ज्यादा फ्लाइट रद्द