Download Our App

Home » Uncategorized » 7 करोड़ के घोटाले में 5 लोगों पर आज दर्ज हुई एफआईआर, 12 मार्च को जय लोक में प्रकाशित खबरजय लोक की खबर का हुआ असर

7 करोड़ के घोटाले में 5 लोगों पर आज दर्ज हुई एफआईआर, 12 मार्च को जय लोक में प्रकाशित खबरजय लोक की खबर का हुआ असर

35 निजी लोगों के खातों में पहुँचाई गई गबन की राशि

जबलपुर (जयलोक)। संयुक्त संचालक ऑडिट में करीब सात करोड़ के सबसे बड़े घोटाले को लेकर कल कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश के बाद ओमती पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय में पदस्थ विनायिका लकरा ने ओमती थाने में दर्ज कराई है इस एफआईआर में 5 लोगों के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया गया है। जिन लोगों के खिलाफ एफआआर दर्ज कराई गई है उनमें संदीप शर्मा, सीमा अमित तिवारी, मनोज बरहैया, प्रिया विश्नोई तथा अनूप कुमार भौर्या शामिल हैं।
जिला कोषालय अधिकारी ने लिखित में दी गई रिपोर्ट दर्ज कराते हुए यह बतलाया है कि षडयंत्र पूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करते हुए शासकीय राशि 6 करोड़ 99 लाख 20 हजार रूपये का गबन आरोपियों द्वारा किया गया है। यह गबन क्षेत्रीय कार्यालय स्थानीय नीधि समपरीक्षा कार्यालय में फर्जी बिल लगाकर किया गया है। रिपोर्ट में दिए गए ब्यौरे के अनुसार संदीप शर्मा के वेतन देयक के साथ व्यक्तिगत वेतन में अत्यधिक वृद्धि कर 55 लाख 55 हजार रूपये का अतिरिक्त आहरण किया गया। इस अनियमितता को लेकर जिला दंडाधिकारी कलेक्टर जबलपुर ने अपने आदेश दिनांक 6 मार्च 2025 के अनुसार 8 सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया था। जिला कोषायल अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय स्थानीय निधी संपरीक्षा जबलपुर के द्वारा देयक क्रमांक 200021233899 एवं 200021233683 दिनांक 28 फरवरी 2025 में त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर जिला कोषालय द्वारा आपत्ति लेते हुए देयक की त्रुति के संबंध में दूरभाष पर संबंधित कार्यालय को अवगत कराया गया। जिसके बारे में जिला कोषालय को सूचित किया गया कि संबंधित देयक के साथ संलग्र स्वीकृति आदेश उनके कार्यालय द्वारा जारी नहीं किए गए हैं। उक्त आदेश के प्राप्त होने के पश्चात संदेह उत्पन्न होने पर जिला कोषालय द्वारा आंतरिक रूप से जाँच प्रारंभ की गई जिससे प्रकाश में आया कि उक्त कार्यालय द्वारा माह फरवरी 2024 से 2025 के दौरान आहरित वेतन के रूप में सबंधित संदीप शर्मा के वेतन देयक के साथ व्यक्तिगत वेतन में अत्यधिक वृद्धिकर राशि 53 लाख 55 हजार रूपये का अतिरिक्त आहरण किया गया है। संदीप शर्मा सहायक गे्रड तीन के रूप में 2012 से लेखा शाखा में बिल क्रिएशन का कार्य करता आ रहा है। जाँच समित ने अभिलेखों के मिलान के पश्चात संदीप शर्मा द्वारा वर्ष 2021-2022 से लेकर आज दिनांक तक 6 करोड़ 99 लाख से अधिक का गबन किया गया है। इस मामले में संदीप शर्मा के साथ श्रीमती सीमा अमित तिवारी, मनोज बरहैया तथा श्रीमती प्रिया विश्नोई की संलिप्तता भी पाई गई है और इनके कार्य को अपराधिक कृत्य माना गया है। संदीप शर्मा ने जिस राशि का गबन किया है उसमें निजी व्यक्तियों को भी लाभ पहुँचा है ेऐसे लाभ लेने वाले लोगों की संख्या 35 बतलाई गई है।

 

आर्थिक सर्वेक्षण प्रदेश की तीव्र प्रगति का प्रमाण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र पर मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » 7 करोड़ के घोटाले में 5 लोगों पर आज दर्ज हुई एफआईआर, 12 मार्च को जय लोक में प्रकाशित खबरजय लोक की खबर का हुआ असर
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket