Download Our App

Follow us

Home » अपराध » दिल्ली में दो दिन में हुईं 7 हत्याएँ

दिल्ली में दो दिन में हुईं 7 हत्याएँ

नई दिल्ली।
राजधानी में सोमवार को होली के दिन अलग-अलग इलाकों में दो महिलाओं समेत सात लोगों की हत्या कर दी गई। शास्त्री पार्क और मंगोलपुरी इलाके में बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी। वहीं, अलीपुर में महिला का गला रेता गया जबकि बाहरी दिल्ली में युवती व सीमापुरी में एक युवक की पत्थर से वार कर हत्या की गई। इसके अलावा बुराड़ी में युवक की चाकू मारकर और गुलाबी बाग में कैब चालक को पीटकर मार डाला गया। सभी मामलों की पुलिस जांच कर रही है।
पूर्व पत्नी के प्रेमी ने दोस्त को मारी गोली, मौत – शास्त्री पार्क में सोमवार रात मुस्तकीम (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार रात को मुस्तकीम दोस्त सुहेल खान (22) के साथ उसकी पूर्व पत्नी इशरत (23) से मिलने आया था। इस बात पर इशरत का प्रेमी यासीन (24) भडक़ गया और वह सुहेल व मुस्तकीम से झगड़ा करने लगा।
प्रॉपर्टी विवाद में पुलिस के सामने ही मार दी गोली, मां-बेटी जख्मी – मंगोलपुरी में प्रॉपर्टी विवाद में एक युवक, मां और बहन को बुरी तरह लाठी-डंडों और पत्थरों से पीटा गया। इसके बाद विनोद उर्फ शिवम (30) को गोली मार दी गई। विनोद को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दूसरे अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में विनोद की मौत हो गई। हमले में विनोद की बुजुर्ग मां मालती देवी और बहन शिवानी बुरी तरह जख्मी हो गए। अस्पताल में मां की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने फसाद करने, मारपीट, हत्या के प्रयास और हत्या का मामला दर्ज आरोपी उमेश देवी और बेटे विवेक को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, वारदात मंगोलपुरी एफ-ब्लॉक के एक मकान में रात करीब 8:30 बजे हुई। मकान में विनोद परिवार के साथ रहता है। भूतल को विनोद के परिवार ने करीब चार साल पहले उमेश देवी के परिवार को बेच दिया था। शिवानी का आरोप है कि उमेश देवी पूरे मकान पर कब्जा करना चाहती है। इससे आए दिन कोई न कोई फसाद करती है। शिवानी का आरोप है कि कुछ समय पूर्व उसने छत काटकर घर पर कब्जे का प्रयास किया था।
मोबाइल छीनने का विरोध करने पर हत्या – होली के दिन तीन दोस्त पार्क में बैठकर शराब पी रहे थे। इस बीच दो दोस्तों ने तीसरे का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने  बड़ा पत्थर उठाकर दोस्त के सिर पर वार कर दिया। इससे राजकरन (35) की मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर सीमापुरी थाना पुलिस ने दोस्त गोविंदा (40) और विकास उर्फ नोनू (25) को गिरफ्तार कर लिया। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, सूचना मिली थी कि चिंतामणि लाल बत्ती, सीमापुरी में पार्क में युवक के खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली थी। युवक को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पत्नी का गला रेता, पति सहित चार गिरफ्तार – अलीपुर में पति ने पत्नी आरती (27) की गला रेतकर हत्या कर दी। आरती के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वाले उसे परेशान करने के अलावा पीटते थे।
बाइक सवार युवकों ने मारा चाकू, एक की मौत – बुराड़ी में 100 रुपये नहीं देने पर बाइक सवार युवकों ने दो लोगों को चाकू मार दिया। गंभीर हालत में दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां सहरसा निवासी अखिलेश कुमार (26) की मौत हो गई। घायल चंदन कुमार (42) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चंदन का बयान लेकर हत्या का मामला दर्ज कर किया है।
आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे टीम को सूचना मिली कि बुराड़ी के हरित विहार, काली माता मंदिर के पास निर्माणाधीन मकान के बाहर दो लोगों को चाकू मार दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो घायलों को अस्पताल ले जाया जा चुका था। अस्पताल पहुंचने पर अखिलेश की मौत का पता चला। उसे तीन चाकू मारे गए थे, जबकि चंदन को एक चाकू लगा था।
स्मैक लेने के विवाद में युवक की हत्या, चार तस्कर पकड़े – गुलाबी बाग में स्मैक लेने के विवाद में सोमवार शाम पीट-पीटकर मोहम्मद कामिल की हत्या कर दी गई। किशनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास स्मैक लेने गए कैब चालक आमिर का कुछ तस्करों से झगड़ा हो गया था। आमिर ने कॉल कर भाई, पिता व छह-सात अन्य लोगों को बुला लिया। झगड़े के दौरान आमिर, कामिल, अंसार व कई अन्य जख्मी हो गए। घायलों को बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल ले जाया गया, जहां कामिल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल, मामले में चार तस्करों को हिरासत में लिया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है।
युवती की पत्थर से कुचलकर हत्या – बाहरी दिल्ली के राज पार्क में जसलीन उर्फ जस्सी कौर (24) की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। मंगलवार तडक़े राहगीरों ने शव सीआरपीएफ कैंप, सुल्तानपुर माजरा के पास पड़ा हुआ देखा। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास बड़ा पत्थर पड़ा हुआ मिला। आशंका व्यक्त की जा रही थी कि इससे युवती की हत्या की गई। क्राइम टीम के अलावा   एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » दिल्ली में दो दिन में हुईं 7 हत्याएँ
best news portal development company in india

Top Headlines

भगवान को प्राप्त करने के नौ मार्ग हैं-डॉ. ब्रह्मचारी इन्दुभवानन्द जी

जबलपुर (जयलोक) शताब्दीपुरम उखरी में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के क्रम में रायपुर छत्तीसगढ़ से पधारे अनन्त विभूषित ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं

Live Cricket