जबलपुर (जयलोक)
संजीवनी नगर पुलिस ने एक कार से देर रात 80 लाख रूपये की राशि बरामद की। कार में एक महिला सहित तीन लोग सवार थे। जिन्होंने रूपयों के संबंध में बताया कि ये रूपये छत्तीसगढ़ से प्रापर्टी बेच कर लाए जा रहे हैं। हालांकि कार सवार लोगों के पास रूपयों के संबंध में ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जो प्रापर्टी बिक्री की बात को सच साबित करता हो। ऐसे में पुलिस ने इंन्कम टैक्स विभाग को इसकी सूचना देते हुए रूपये उनके हवाले कर दिए। अब इन्कम टेक्स विभाग इस मामले में यह जानने का प्रयास कर रही है कि कहीं 80 लाख रूपयों को हवाला कनेक्शन तो नहीं।
संजीवनी नगर थाना प्रभारी रमेश कुमार नर्रे ने बताया कि नागपुर तरफ जा रही एक कार से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिनसे 80 लाख रुपए नगद बरामद किए गए। कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 3640 मेंं एक महिला एवं दो पुरुष बैठे हुए थे। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम अंजू निवासी छत्तीसगढ़ बताया जबकि कार में बैठे 2 युवक नें अपना नाम शशांक और फैजवान निवासी जबलपुर बताया। कार में मिले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 80 लाख रूपये की राशि मिली।
पूछताछ में कार सवार महिला ने बताया कि यह राशि उसे अपनी छत्तीसगढ़ की प्रापर्टी बेच कर मिली है। जिसे वह लेकर नागपुर जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने प्रापर्टी बिक्री से जुड़े दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन महिला के पास ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने 80 लाख रूपये हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका पर इन्कम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दी। रूपये गिनने के लिए मशीनों की आवश्यकता पड़ी। रूपयों के संबंध में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि यह रूपया शहर के किसी कारोबारी का हो सकता है।
