जबलपुर (जय लोक)
लोकसभा चुनाव के कारण चुनाव आयोग द्वारा इस बार सात चरण में पूरे देश भर में मतदान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। सात चरणों में होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता 15 मार्च 2024 को लागू कर चुका है। यह आदर्श आचार संहिता आगामी 4 जून मतगणना वाले दिन तक लागू रहेगी। 15 मार्च से 4 जून तक 81 दिन आदर्श आचार संहिता का पालन पूरे प्रशासनिक तंत्र को, राजनीतिक तंत्र को करना है इसी वजह से 81 दिन के फेर में शहर विकास का पहिया रुक गया है। केवल वही काम संपन्न हो पा रहे हैं । जो आचार संहिता लगने से पहले टेंडर प्रक्रिया पूरी कर स्वीकृत हो चुके थे और शुरू हो चुके थे। जो कार्य टेंडर प्रक्रिया में थे या जिनके टेंडर आ भी गए थे और आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी ऐसे कार्य अभी रुक गए हैं।
केवल आवश्यक काम ही हो रहे
वर्तमान में नगर निगम के माध्यम से शहर में वही काम किए जा रहे हैं जो की पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, जल प्लावन की व्यवस्था के लिए आवश्यक हैं। ऐसे कार्यों के लिए नगर निगम आयुक्त स्वयं कार्यों की समीक्षा कर उन्हें जरूरत के अनुसार स्वीकृति प्रदान करती हैं। इस बार आदर्श आचार संहिता का कार्यकाल बहुत लंबा हो गया है। जिसके कारण बहुत महत्वपूर्ण कार्य भी गति नहीं पकड़ पा रहे हैं, जिन निर्माण कार्यों का पहले से कार्य चल रहा है और उनमें किसी काम का एक्सटेंशन होना है तो वह काम भी नहीं हो पा रहे हैं।
बिल भुगतान के लिए चल रही जदोजहद
दूसरी ओर आदर्श आचार संहिता के लंबे कार्यकाल के कारण नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, आरईएस के ठेकेदारों के सामने भुगतान का संकट भी खड़ा हुआ है। इस पूरे दौर में केवल यही प्रयास चल रहा है कि किस प्रकार से शासकीय विभागों से पुराना अटका हुआ बिल भुगतान का पैसा प्राप्त किया जा सके।
