
मुख्यमंत्री की मंशा पर मंत्री राकेश सिंह ने उठाये कड़े कदम
भोपाल (जयलोक)। भोपाल के ऐशबाग रेलवे ओवर ब्रिज की डिजाइन में अनियमितता सामने आने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा समिति गठित कर जांच के आदेश दिए थे। समिति ने समय सीमा में जांच की, जिसमें अनियमितताएं सामने आईं। इस प्रकार की अनियमितताएं मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में स्वीकार योग्य नहीं पाई गई हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जांच के आधार पर 8 इंजीनियर्स के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करवाई। दो सीई सहित 8 इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक सेवानिवृत एसई के खिलाफ समिति गठित कर विभागीय जाँच की जाएगी। इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाईन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाईन कंसल्टेंट को भी ब्लैक लिस्टेड किया गया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह द्वारा अनियमितताओं के खिलाफ पूर्व में भी ऐसी निष्पक्षता और कठोरता के साथ निर्णय लिए गए हैं। भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर दंडात्मक कार्यवाही की निरंतरता बनी रहेगी।

इंजीनियर्स जिनपर कार्यवाही की गई है
1. जीपी वर्मा, मुख्य अभियंता
2. संजय खांडे, मुख्य अभियंता
3. जावेद शकील, कार्यपालन यंत्री
4. शबाना रज्जाक, कार्यपालन यंत्री (डिजाइन)
5. शानुल सक्सेना, सहायक यंत्री (डिजाइन)
6. उमाशंकर मिश्रा, उपयंत्री
7. रवि शुक्ला, उपयंत्री
8. एमपी सिंह, सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री

Author: Jai Lok







