भोपाल (जयलोक)। प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र के वाईल्ड लाईफ बोर्ड के पास भेज दिया है। इधर केंद्र सरकार ने शिवपुरी में ही इस टाइगर रिजर्व के बाहर एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति भी दे दी है। इससे पर्यटकों के हवाई मार्ग से टाईगर रिजर्व आने में सहुलियत होगी। यह सब केंद्रीय मंत्री ज्यातिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से हो रहा है क्योंकि वे यहां से लोकसभा सदस्य भी हैं।
उल्लेखनीय है कि माधव टाइगर रिजर्व बनाने की स्वीकृति राज्य सरकार ने अपने वन्यप्राणी बोर्ड के माध्यम से दे दी है। टाइगर रिजर्व को केंद्र सरकार की सहायता मिले, इसके लिये अब इसे केंद्र के पास उसकी अंतिम मंजूरी के लिये भेजा गया है। इधर शिवपुरी हवाई पट्टी पर केंद्र सरकार का एयरपोर्ट अथारिटी आफ इण्डिया हवाई अड्डा बनायेगा जिसके लिये उसकी सहमति मिल गई है तथा इस संबंध में मप्र सरकार से उसका एमओयू भी हो गया है। शिवपुरी हवाई पट्टी का स्वामित्व रहेगा तो राज्य सरकार के पास परन्तु इस पर अधोसंरचना विकास एवं रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत यात्री विमानों का संचालन एयरपोर्ट अथारिटी करेगा। बदले में राज्य सरकार को हवाई पट्टी के उपयोग का किराया भी मिलेगा। वर्तमान में शिवपुरी हवाई पट्टी करीब नौ सौ मीटर लंबी है जिसे एयरपोर्ट अथारिटी करीब 1800 मीटर बनायेगा जिससे बड़े विमान भी यहां उतर सकें। गुना जिले की हवाई पट्टी को भी एयरपोर्ट अथारिटी को देने का प्रस्ताव बना था परन्तु उसके पास रेल्वे लाईन होने के कारण इस हवाई पट्टी के विस्तार में अड़चने थी। इसलिये एयरपोर्ट अथारिटी ने गुना हवाई पट्टी नहीं ली।