दक्षिण कोरिया में सम्मानित हुए डॉ. रोमिल सिंघई
जबलपुर (जयलोक)। हर उम्र के लोग चाहे वो 30 साल के हों या 70 साल के हों जिनके भी दाँत टूट चुके है वो पहले की तरह अपनी मुस्कान भी वापस पाना चाहते है और हर चीज खाना पीना चाहते है उनके लिए यह जानकारी किसी खुशखबरी से कम नहीं है। अब चिकित्सा पद्धति की आधुनिक तकनीक के द्वारा यह जबलपुर में भी संभव हो रहा है और अभी तक सैकड़ों लोगों से दन्त चिकित्सा पद्धति का लाभ उठा चुके हैं। जबलपुर में डेंटल हाउस के डायरेक्टर दन्त चिकित्सक डॉ. रोमिल सिंघई हाल ही में दक्षिण कोरिया में एक कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किये गए थे। यहां दन्त चिकित्सा की नवीन पद्धति और आधुनिक तकनीक के बारे में आयोजित सेमिनार में बहुत सी जानकारी ली। डॉ. रोमिल सिंघई डेंटल हाउस के संचालक ने हाल ही में बुसान, दक्षिण कोरिया में आयोजित एक वर्कशॉप में आमंत्रण के बाद भाग लिया, यहां उनका सम्मान भी किया गया। जिसमें एडवांस डेंटल इम्प्लांट डेंटिस्ट्री पर चर्चा की गई। इस वर्कशॉप में बिना चीरा-फाड़ के सर्जरी के साथ गाइडेड डेंटल इम्प्लांट प्लेसमेंट और इमीडिएट (उसी दिन) डेंटल प्रोस्थेसिस की लोडिंग की तकनीक एवं भविष्य में आने वाली नई टेक्नोलॉजी पर विशेष चर्चा की गई।
जबलपुर के डेंटल सर्जन डॉ रोमिल सिंघई और डेंटल हाऊस की टीम के डॉक्टर्स हर उम्र के लोगों के साथ ही 70-80 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी एक दिन उनकी मुस्कान वापस दे रहे है। बिना चीरफाड़, बिना किसी टाकें, दर्द रहित गाइडेड डिजिटल इम्पलांट प्लेसमेंट के मध्यम तहत अपनी जाने वाली प्रक्रिया के एक ही दिन में फिक्स बत्तीसी इंप्लांट करने का कार्य किया जा रहा है।
डॉ. रोमिल सिंघाई ने बताया कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से की जाने वाली इस इंप्लांट प्रक्रिया में उनके साथ डॉक्टर नरेश पटेल (एम डी एस ), डॉक्टर अभिषेक जैन एमडीएस शामिल थे। मरीजों को पहले आधुनिक तरीके से की जाने वाली पूरी प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया जाता है। यह फिक्स बत्तीसी जीवन परियन्त तक के लिए काम आती है।
सेंटर में आई नई आधुनिक मशीन – डेंटल हाउस में हाल ही में अभी आधुनिक नवीन मशीनों को लगाया गया है इसका सबसे बड़ा लाभ मरीजों को यह मिलेगा कि उन्हें कहीं भी किसी भी प्रकार की जाँच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। थ्री डी डेंटल सिटी स्कैन के लिए मरीज को कहीं भी नहीं जाना पड़ेगा। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक इन मशीन का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र पर अब लेजर की सुविधा भी उपलब्ध है।