शराबी, हुड़दंगियों, बदमाशों पर चलेगा पुलिस का डंडा
जबलपुर (जयलोक)।साल 2025 के आगमन में अब सिर्फ सात दिनों का समय शेष बचा है, इन सात दिनों में शहरवासी अपने अपने स्तर पर नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इस जश्न के बीच हुड़दंगी, शराबी और बदमाश खलल डाल सकते हैं। लेकिन ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अगर नए साल के जश्न की आड़ में शराबी, बदमाश, हुड़दंगी लोगों को परेशान करते और हुड़दंग मचाते पाए गए तो इनको हवालात की हवा खानी पड़ेगी। इसी तैयारी को लेकर एसपी संपत उपाध्याय ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
होटलों, पिकनिक स्पॉट पर नजर
पुलिस ने ऐसे होटल और पिकनिक स्पॉट की सूची तैयार कर ली है जहाँ न्यू ईयर की पार्टी की तैयारी चल रही है। ऐसे होटलों की पुलिस जाँच करेगी और यह देखेगी कि कहीं नए साल की पार्टी के नाम पर यहाँ शराब तो नहीं परोसी जा रही है।
पिकनिक स्पॉट पर भी रहेगी पुलिस तैनात
शहर के प्रमुख्य पिकनिक स्पॉट जहाँ हर साल लोग अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुँचते हैं उन जगहों पर ऐसे लोगों को परेशान करने के लिए कुछ शरारती तत्व के युवक भी इसी भीड़ का हिस्सा बन जाते हैं। जो इस दौरान महिलाओं युवतियों से छेड़छाड़, अभद्रता करते नजर आते हंैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाही करने के लिए पुलिस की टीम पिकनिक स्पॉटों पर नजर रखेगी। ताकि किसी भी परिवार, महिलाएं और युवतियों को परेशानी ना हो।
शराब तस्करों पर नजर
नए साल के मौके पर शराब पार्टी होना आम बात है, इसी का फायदा उठाते हुए तस्करों द्वारा शहर भर में शराबियों तक चोरी छुपे शराब पहुँचाने का काम किया जाएगा। लेकिन पुलिस की नजर भी ऐसे तस्करों पर है। पुलिस द्वारा शहर भर में चैक प्वांइट बनाकर वाहनों की तलाशी ली जाएगी। शाम से लेकर देर रात तक पुलिस सडक़ों पर शराब तस्करों को पकडऩे तैयार है।
मोटर साइकिल चालकों पर कार्रवाही
नए साल के दौरान सडक़ों पर फर्राटे मारकर तेज रफ्तार से मोटर साइकिल दौड़ाने और शोर शराबा करने वाले मोटर साइकिल चालकों पर भी पुलिस कार्रवाही करेगी। हर साल देखने में आता है कि हुड़दंगी मोटर साइकिल में शोर शराब करते हुए शहर की गलियों में फर्राटे मारते हैं। इससे कॉलोनियों और रहवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की नींद खराब होती है। पुलिस वाहन चैकिंग के दौरान ऐसे लोगों पर नजर रखेगी।
अतिरिक्त पुलिस बल रहेगा तैनात
नए साल के मौके पर शहर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही शहर के प्रमुख आयोजन स्थलों पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। ताकि बाहर से आने वालों को कोई परेशानी ना हो।
इनका कहना है
नए साल में शराब पीकर वाहन चलाने वालों, हुड़ंदगियों पर कार्रवाही की जाएगी। वहीं पिकनिक स्पॉटों पर भी पुलिस की टीम तैनात रहेगी ताकि हुुड़दंगियों से किसी को कोई परेशानी ना हो।
संपत उपाध्याय, एसपी