Download Our App

Home » तकनीकी » मंत्री के निर्देश पर फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुँची टीम

मंत्री के निर्देश पर फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुँची टीम

अधिकारी बोले जोड़ हैं रोटरी की दरारें, कोई खामी नहीं
जबलपुर का फ्लाईओवर प्रदेश का अनोखा और बड़ा प्रोजेक्ट है

जबलपुर (जयलोक)। दमोहनाका से मदन महल तक बन रहे फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान रोटरी में आई दरार की तस्वीरें वायरल होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग अलर्ट हो गया। लोक निर्माण मंत्री राकेश ङ्क्षसह ने मामले को संज्ञान में लिया और आज दरार का निरीक्षण करने अधिकारियों की टीम फ्लाई ओवर भेजी। जहां सुबह पहुँची टीम ने काफी देर तक दरारों का निरीक्षण किया और अंत में इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि रोटरी में जो दरार दिख रही है वह दरार नहीं बल्कि जोड़ है।
प्रदेश में सबसे लंबा फ्लाईओवर ब्रिज को लेकर उठे विवादों के बाद आज लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने कहा कि ब्रिज में कोई संरचनात्मक या डिज़ाइन की समस्या नहीं है और रोटरी में आई दरारें असल में जोड़ है। इसे लेकर तकनीकी टीम जाँच कर रही है।
बता दें कि हाल ही में फ्लाईओवर के निर्माण में अनियमितता की शिकायतें सामने आई थी और कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी जिसमें बताया जा रहा था कि निर्माण के दौरान ही उसमें दरारें आ रही हैं। इसे लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर आरोप लगाए थे। इसके बाद मामले की जाँच के लिए विभाग के मंत्री द्वारा एक कमेटी बनाई गई थी, जो पंद्रह दिन में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
करोड़ों की लागत से हो रहा निर्माण
800 करोड़ की लागत से बनने वाला फ्लाईओवर उद्घाटन से पहले ही विवादों में आ चुका है। पिछले दिनों इसमें आई दरारों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। निर्माण में घटिया गुणवत्ता और लापरवाही को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की थी। इसके बाद लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस मामले को लेकर जाँच कमेटी बनाई थी।
टीम पहुँची निरीक्षण करने
आज गुरुवार सुबह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इसके बाद अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने कहा कि ये मध्य प्रदेश का बहुत बड़ा और अनोखा प्रोजेक्ट है। पीडब्ल्यूडी को इसमें बहुत सीखने को भी मिला है और इसके निर्माण में बहुत सारी नई तकनीकों का भी इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि ये ब्रिज अपनी पूर्णता की ओर है और जल्द ही इसका लोकार्पण होगा।
अपर मुख्य सचिव ने कहा ‘तकनीकी टीम कर रही है जाँच’
नीरज मंडलोई ने कहा कि ‘काम बहुत तेज गति से चल रहा है, इसका पार्ट 2 सेंक्शन हुआ है, दमोह नाका और आधारताल वाला भाग वो भी जल्द पूरा होगा। जहां तक इस रोटरी के फोटोग्राफ्स की बात है, वो एक तकनीकी मामला है। लेकिन ब्रिज की सुरक्षा, ब्रिज की मजबूती, ब्रिज की डिजाइन के संबंध में कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है। लेकिन जो आमतौर से देखने पर लगता है कि इतना महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, उसका सौंदर्यीकरण भी होना चाहिए। रोटरी ऐसी चीज़ है जो बाहर होती है और सर्दी गर्मी में ये एक्सपेंड होती है और इस कारण उसमें गैप आ जाता है। उसका हम तकनीकी टीम से परीक्षण करा रहे हैं कि ये किसी तरह की परेशानी का कारण नहीं बने। लेकिन इसमें कोई स्ट्रक्चरल या डिज़ाइन का कोई मुद्दा नहीं है। रोटरी बनने के बाद जिन दरारों की बात हो रही है उसे हम कैसे बेहतर बना सकते हैं, ये देखा जा रहा है। इस पूरे मामले का तकनीकी टीम परीक्षण कर रही है। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर ब्रिज का एक हिस्सा अगले महीने फरवरी तक तैयार हो जाएगा और बाकी हिस्सा इस साल में पूरा किया जाएगा।

 

जिलाध्यक्षों के कारण अटका प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » तकनीकी » मंत्री के निर्देश पर फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुँची टीम
best news portal development company in india

Top Headlines

एक ही कुएं में बाघ और जंगली सूअर ने गुजरी पूरी रात मशक्कत के बाद पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, देखिए वीडियो

बाघ भागा सूअर के पीछे दोनों कुँए में गिरे कुएं से जब शेर की दहाड़ सुनी तो लोगों ने वन

Live Cricket