जबलपुर (जयलोक) ।डिजिटल युग की दुनिया में अपने 7 सालों की मेहनत का अब जयलोक परिवार को सार्थक परिणाम नज़र आ रहे हैं। 32 सालों से दैनिक अखबार के रूप में प्रकाशित जय लोक अब सोशल मीडिया के सभी प्रमुख प्लेटफार्म पर अपनी मजबूत स्थिति के साथ पाठकों के बीच उपलब्ध है।हम बड़े गर्व और आत्मीय कृतज्ञ भाव से अपने पाठकों का धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने जयलोक के डिजिटल प्लेटफॉर्म को इस मुकाम पर पहुँचाया और खबरों एवं जानकारी के प्रति अपना विश्वास एवं सहयोग बनाए रखा। विगत दिवस सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने हमारी तकनीकी टीम को संदेश के माध्यम से वर्तमान आंकड़ों से अवगत कराया। जिसे देखकर जयलोक की पूरी टीम गौरवान्वित महसूस कर रही है एवं अपने सामान्य पाठकों के प्रति अब धन्यवाद ज्ञापित करती है। एवं आशा करती है कि उनका यह सहयोग या विश्वास निरंतर कायम रहे।
फेसबुक ने जयलोक की खबरों को लेकर जो आंकड़े साझा किए हैं उसके अनुसार विगत 14 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी यानि बीते हुए 28 दिनों में 9,68,690 व्यूज पेज को प्राप्त हुए हैं। यह शतप्रतिशत ऑर्गेनिक आंकड़े हैं। इसके साथ ही 70000 से अधिक लोगों ने जय लोक की खबरों को फेसबुक पेज पर शेयर, कमेंट और अपने रिएक्शन देकर प्रोत्साहित किया है। इस आंकड़े में लाइक्स करने की गिनती शामिल नहीं है।
90 दिन का औसतन आंकड़ा 28 लाख से अधिक पाठकों ने पढ़ी खबरें
फेसबुक द्वारा बताए गए आंकड़ों में यह बात भी बहुत अधिक गौरवान्वित करने वाली है कि दैनिक जय लोक की बेबाक, सटीक एवं विश्वसनीय खबरों के लिये 3 महीने यानी 90 दिन के औसतन आंकड़े में 28,42,498 यानी साढ़े 28 लाख पाठकों ने जय लोक की खबरों को पढ़ा और इन पर अपना अभी मत दिया।
7 दिन में 2 लाख पाठकों तक पहुँचीं खबरें
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आने वाली खबरों की विश्वसनीयता को लेकर बड़े सवाल हमेशा उठते रहे हैं लेकिन पाठकों के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने जयलोक की खबरों के प्रति विश्वास बनाए रखा। फेसबुक द्वारा भेजे गए आंकड़े में एक बात यह भी स्पष्ट है कि विगत 7 दिनों में यानी 4 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक 2 लाख से अधिक पाठकों तक जय लोक की खबरें पहुँची हैं और उनकी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं।