दो कर्मचारियों की मौत, ड्राइव करते वक्त बना रहे थे रील
भोपाल (जयलोक)। भोपाल में कार चलाते वक्त रील बनाने की वजह से हादसा हो गया। रील बनाने के दरमियान कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कोलार पुलिस के मुताबिक,बुधवार रात करीब 11:30 बजे कोलार में रहने वाला पलाश गायकवाड़ (25) अपने दोस्त विनीत (22) और पीयूष गजभिए (24) के साथ बीती रात कोलार क्षेत्र में कार से घूम रहा था। इस दौरान तीनों युवक चलती कार में मोबाइल से रील बनाने लगे। तभी इनायतपुर नहर में उनकी कार अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में पलाश और विनीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। साथ ही घायल पीयूष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों के शव कार के कांच तोडक़र बमुश्किल बाहर निकाले गए। बताया जा रहा है कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती, तो दोनों की जान बच सकती थी। पुलिस का कहना है कि पीयूष के बयान अभी पूरी तरह से दर्ज नहीं हो सके हैं। सूचना के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।