जबलपुर (जयलोक)। आज दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस कंट्रोल रूम के सामने घंटाघर के पास पुलिस के कुछ जवानों और अधिकारियों द्वारा वाहन चैकिंग लगाई गई थी। चैकिंग के दौरान वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को डण्डे के जोर पर रोका जा रहा था। इसी दौरान वहां से निकल रहे वाहन चालक को चैकिंग में लगे पुलिस जवानों ने डण्डा मारकर रोकने का प्रयास किया। जिसके कारण वाहन चालक हड़बड़ा गया और भागने के प्रयास पर उसने आजू-बाजू से गुजर रहे अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के कारण तीन-चार दोपहिया वाहन चालक घायल हो गये और सडक़ पर अलग-अलग गिर पड़े। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस जवानों ने घायलों और उनके वाहनों को उठाकर सडक़ के किनारे किया। दुर्घटना देख लोग वहां रुक गये और मोबाईल से इसके वीडियो भी बनाये। आनन-फानन में वसूली का टारगेट पूरा करने में लगे जवानों ने ऑटो रिक्शा रोककर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया।