जबलपुर (जय लोक) । भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में अपने दलित समाज के नेता रत्नेश सोनकर को भाजपा का नगर अध्यक्ष बनाकर एक नजीर पेश की है। इसके पूर्व भाजपा ने एक दलित्रा नेत्री श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि को भी राज्य सभा का सदस्य बनाया है। भारतीय जनता पार्टी के इस निर्णय से प्रभावित होकर कांग्रेस के नेता और अधिवक्ता तेज कुमार भगत ने एक लेख लिखा है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की इस कार्यशैली से सीख लेने की बात कही है। लेख में उल्लेख है कि हमारे अभिन्न साथी जो हमारे साथ खेले, पढ़े, बड़े और आज भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हमारे सहपाठी, मित्र, क्रिकेटिया साथी रत्नेश सोनकर जी को जबलपुर महानगर का अध्यक्ष घोषित करके भाजपा ने हमारे जैसे आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
दुख का विषय ये है कि जो काम कांग्रेस पार्टी ने भाई भतीजावाद के चलते 50 वर्षों में न कर सकी उसे भारतीय जनता पार्टी ने एक झटके में करके दलित आदिवासियों के बीच में अपना साफ संदेश पहुंचा दिया कि उनसे बड़ा इस वर्ग का ख्याल रखने वाला और कोई नहीं है।
तेरा मेरा करते करते हमारे नेताओं ने कभी पुत्र मोह में कभी भाई के मोह में, कभी परिवार के मोह में तो कभी नौकर जैसे चमचों की आवभगत से प्रसन्न होकर कार्यकर्ता की अनदेखी कर अपनी जिद में पार्टी की बलि देते चले गए। आप तो बहुत मजबूत हुए परंतु शनै शनै पार्टी कमजोर से भी कमजोर होती चली गई। इस संस्कृति पर इसी वक्त प्रतिबंध लगाना होगा और पार्टी के मजबूती के लिए बगैर किसी की चिंता किए भारतीय जनता पार्टी की तरह हर फैसले पार्टी के हित में लेना होगा।
दुख का विषय ये है कि जो काम कांग्रेस पार्टी ने भाई भतीजावाद के चलते 50 वर्षों में न कर सकी उसे भारतीय जनता पार्टी ने एक झटके में करके दलित आदिवासियों के बीच में अपना साफ संदेश पहुंचा दिया कि उनसे बड़ा इस वर्ग का ख्याल रखने वाला और कोई नहीं है।
तेरा मेरा करते करते हमारे नेताओं ने कभी पुत्र मोह में कभी भाई के मोह में, कभी परिवार के मोह में तो कभी नौकर जैसे चमचों की आवभगत से प्रसन्न होकर कार्यकर्ता की अनदेखी कर अपनी जिद में पार्टी की बलि देते चले गए। आप तो बहुत मजबूत हुए परंतु शनै शनै पार्टी कमजोर से भी कमजोर होती चली गई। इस संस्कृति पर इसी वक्त प्रतिबंध लगाना होगा और पार्टी के मजबूती के लिए बगैर किसी की चिंता किए भारतीय जनता पार्टी की तरह हर फैसले पार्टी के हित में लेना होगा।