जबलपुर (जय लोक)। आज शाम एक आदेश जारी कर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने 11थाना प्रभारी को इधर से उधर कर दिया है। इसके पीछे के अपने तर्क और कारण पुलिस महकमें में चर्चित है। लेकिन जो स्पष्ट बात है वह यही बताई जा रही है कि पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय अपराध पर लगाम करने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं और सक्रिय टीम मैदान में चाहते हैं। पूर्व की अपराध समीक्षा बैठकों में भी पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय स्पष्ट कह चुके थे कि जो अच्छा काम करेगा वह ही थानों में पदस्थ रहेगा।
जारी हुई सूची के अनुसार थाना प्रभारी गढ़ा निलेश दोहरे को थाना प्रभारी माढ़ोताल बनाया गया है। माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार को कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया। भुवन प्रसाद देशमुख को कोतवाली से थाना अपराध में पदस्थ किया गया है। अर्चना जाट प्रभारी साइबर सेल को थाना प्रभारी खितौला , प्रमोद कुमार साहू को पुलिस लाइन से थाना अपराध प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है। प्रसन्न कुमार शर्मा को गोरखपुर से गढ़ा थाने में पदस्थ किया गया है।सरोजनी टोप्पो थाना प्रभारी बेलखेड़ा से थाना प्रभारी खमरिया पदस्थित किया गया है। नितिन कमल को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी गोरखपुर बनाया गया है इसी प्रकार पुलिस लाइन में आमद दे रहे गोविंद सिंह राजपूत और अरुण कुमार पटेल कार्यवाहक निरीक्षक को थाना अपराध में पदस्थ किया गया है।
सूत्रों के अनुसार जल्दी और भी स्थानांतरण हो सकते हैं।
*अब पड़ने लगे स्पा सेंटर पर छापे, कई जगह लटक गए ताले, विजय..*