जबलपुर (जयलोक)। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के 22 जनवरी को एक साल पूरे होने पर नगर में विविध धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। इसी श्रृंखला में श्री वृहत महाकाली उत्सव समिति काली धाम गढ़ा फाटक द्वारा 21 जनवरी मंगलवार को मंदिर प्रांगण में रात्रि 8 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। पाठ के समापन के उपरांत अगले दिन 22 जनवरी बुधवार को दोपहर 1 बजे से भोजन प्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महाकाली समिति द्वारा उत्सव की तैयारियां धूमधाम से की जा रही है। इस अवसर मंदिर में साज सज्जा की जाएगी। दीप प्रज्जवलित कर दीप उत्सव मनाया जाएगा। साथ ही मंदिर प्रागंण में पूजन अर्चन भी होगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे से भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने और प्रसादी ग्रहण करने की अपील समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्रद्धालुओं से की है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन, भविष्य की ऑटोमोबाइल क्रांति की झलक: मोदी