आज जयलोक की 32वीं वर्षगांठ
दैनिक जयलोक के संस्थापक प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री अजित वर्मा जी के आशीर्वाद से पत्रकारिता की दुनिया में दैनिक जयलोक 32 वर्षों का सफर पूरा करने के अब 33 वें वर्ष में आज से प्रवेश कर रहा है।
अब मीडिया की दुनिया में तेजी के साथ बड़े बदलाव होते जा रहे हैं। अब प्रिंट मीडिया की खबरों को सोशल मीडिया पर पढऩे का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका यह असर हो रहा है कि अब देश और दुनिया में खबरों को सोशल मीडिया पर आसानी से पढ़ा जा रहा है। दैनिक जयलोक भी मीडिया की दुनिया के बदलते परिवेश में समय के साथ तेजी से अपने कदम बढ़ा रहा है। दैनिक जयलोक सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप के 1800 से अधिक ग्रुप और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म का पिछले 10 वर्षों से लगातार उपयोग कर रहा है और इन सभी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर दैनिक जयलोक की खबरों को देश और दुनिया के पाठकों तक पहुँचाया जा रहा है। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्मों के पाठकों द्वारा दैनिक जयलोक की खबरों का बेसब्री से इंतजार भी किया जाता है। इन खबरों को पाठक जहाँ पढ़ते हैं वहीं बहुत सारे पाठक खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं। खबरों पर प्रतिक्रिया देने का नया माध्यम पाठकों को सोशल मीडिया से मिला है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर दैनिक जयलोक की खबरों को पहुँचाने वाली जयलोक की टीम जयलोक के संपादक परितोष वर्मा के निर्देशन में कड़ी मेहनत कर रही है और इसके परिणाम भी अब बड़े स्तर पर सामने आने लगे हैं। सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म आज फेसबुक बना हुआ है। फेसबुक द्वारा दैनिक जयलोक की खबरों को पढ़े जाने को लेकर समय-समय पर आंकड़े भी जारी किए जाते हैं। फेसबुक ने आज 24 जनवरी को ही दैनिक जय लोक की खबरों को लेकर कई महत्वपूर्ण आंकड़े भी जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक 27 अक्टूबर से लेकर 24 जनवरी के बीच तक तीन माह से अधिक अवधि में 27,75,427 पाठकों द्वारा दैनिक जयलोक की खबरों को पढ़ा गया है। पिछले 28 दिनों में दैनिक जयलोक के फेसबुक पेज पर आर्गेनिक पाठकों की संख्या 8 लाख 90 हजार 82 दर्ज होने का आंकड़ा भी फेसबुक ने दिया है। 3 माह की अवधि में तकरीबन 28 लाख से अधिक पाठकों द्वारा जय लोक की खबरों को पढ़े जाने और अधिकांश पाठकों द्वारा अपना अभिमत दिए जाने का एक कीर्तिमान भी दैनिक जय लोक ने रचा है। सबसे बड़ी बात यह है कि 70 हजार से अधिक पाठकों ने दैनिक जयलोक की खबरों को शेयर भी किया है। फेसबुक ने आज जो आंकड़े जारी किए हैं उनमें 18 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक मात्र 7 दिनों में 2 लाख से अधिक पाठकों तक जयलोक की खबरें पहुंची हैं। फेसबुक के आंकड़ों में लाइक करने वालों की संख्या समाहित नहीं है। सिर्फ पाठकों की संख्या को ही समाहित किया गया है। फेसबुक के अलावा व्हाट्सएप पर भी दैनिक जयलोक के 18 सौ से ज्यादा ग्रुप हैं जिन पर दैनिक जयलोक की खबरों को पाठक पढ़ते हैं। फेसबुक में जो आंकड़े जारी किए हैं उनसे जय लोक की तकनीकी टीम और पूरा जयलोक परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
फेसबुक के आंकड़े यह बताते हैं कि दैनिक जय लोक की खबरों को पढऩे वाले पाठकों का परिवार ना केवल जबलपुर बल्कि म.प्र., देश सहित विदेशों में भी बड़ी तेजी के साथ लगातार बढ़ता जा रहा है। दैनिक जयलोक अपने अखबार और सोशल मीडिया के लाखों पाठकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता है और यह उम्मीद भी है कि पाठकों का यह सहयोग और विश्वास हमेशा कायम रहेगा। 32 वर्ष की लंबी यात्रा में दैनिक जयलोक के सभी शुभचिंतकों, सहयोगियों और विज्ञापन दाताओं से सहयोग की आशा के साथ हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं।
सच्चिदानंद शेकटकर
प्रधान संपादक, दैनिक जयलोक
11 जिलों के 17 स्थानों पर शराब होगी बंद, इन जिलों के नाम आये