एक गिरफ्तार- दो फरार, बुक माय शो एवं टिकट काउंटर से किसको बेची कितनी टिकट
जबलपुर (जयलोक)। कल संस्कारधानी में हुई घाट फेस्टिवल कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा की गई शर्मनाक हरकत के बाद निर्मित हुई लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था और टिकट बेच कर लोगों के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गंभीरता दिखने हुए पुलिस में एएफआइआर दर्ज करवा दी है। थाना भेड़ाघाट में अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर श्रीमती रश्मि चौधरी के द्वारा कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश प्राप्त होने के बाद आवेदन देकर आयोजक राहुल मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। इस मामले में पुलिस एक आयोजक राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है बाकी अन्य की तलाश की जा रही है।
कल सायं 06 बजे से सुनील ग्रोवर, पीयूष मिश्रा आदि कलाकारों का कार्यक्रम सुनिश्चित था, उक्त कार्यकय में लगभग 1500-2000 लोग उपस्थित थे, परंतु लगभग रात्रि 08:30 बजे तक किसी भी कलाकार के न आने के कारण आमजनों में लगातार आक्रोश की स्थिति बनी और उनके द्वारा आयोजक संस्था के लोगों से पूछताछ की गई, परंतु कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण जनता द्वारा उग्र होकर तोड़ फोड़ की गई, जिससे वहां कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई। पंचनामा रिपोर्ट अनुसार कार्यक्रम में उपस्थित साउंड टीम आदि अन्य लोगों के द्वारा बताया गया कि कलाकारों को राशि भुगतान न किए जाने के कारण कलाकार कार्यक्रम स्थल पर नहीं आये, साथ ही आयोजक संस्था द्वारा कार्यक्रम के अन्य वेंडरों को अनुबंध अनुसार राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिस कारण लाईट, साउंड, एंकर आदि के वेंडरों द्वारा भी कार्यकम में भाग नहीं लिया गया। स्पष्ट है कि आयोजक संस्था द्वारा जिन कलाकारों के इवेंट के नाम से जनता से लाखों रूपये की राशि ली गई, उन कलाकारों का कार्यक्रम नहीं कराया गया। इस प्रकार संस्था द्वारा अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से अपने व्यापारिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए फर्जी तरीके से जनता से टिकट की राशि प्राप्त की गई और जनता से प्राप्त राशि का गबन कर जनता के साथ धोखाधड़ी की गई साथ ही संस्था के उक्त कृत्य से मौके पर बलवा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
जिस पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मुश्किल से काबू पाया गया। संस्था के उक्त कृत्य से जिले की छवि भी धूमिल की गई है। आवेदक संस्था खिलाफ कानून व्यवस्था बिगाडऩे, बलवे जैसी स्थिति निर्मित की गई ।
किससे वसूली कितनी राशि -जाँच करेगी पुलिस
किस कलाकार को कितनी राशि भुगतान नहीं की गई? कितने व्यक्तियों से बुक माय शो एवं टिकट काउंटर के माध्यम से बुकिंग राशि प्राप्त की जाकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई? उसकी पुलिस जाँच की जाना आवश्यक होने के कारण श्री राहुल मिश्रा, मेनेजर आदित्य श्रीवास्तव व अन्य के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई ।
जय लोक का 33 वें वर्ष में प्रवेश…सोशल मीडिया पर दैनिक जयलोक के पाठकों का बढ़ता परिवार