जबलपुर (जयलोक) ।गौरीघाट रोड पर बादशाह हलवाई मंदिर के पास बीती रात एक चावल से भरा 16 चका ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। देर रात हुए इस हादसे में ट्रक में लदी चावल की बोरियां सडक़ पर बिखर गईं। जैसे ही इसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों को लगते ही चावल की बोरियाँ लूटने वालों की भीड़ लग गई। रात 12 बजे हुए इस हादसे की चर्चा आज सुबह भी हो रही है। 16 चक्का ट्रक जब बादशाह हलवाई मंदिर के पास असंतुलित होकर पलट गया तो उस ट्रक में 100 से ज्यादा चावल की बोरियां लदी हुई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक अकेले ही सडक़ पर बिखरी चावल की बोरियाँ समेट रहा था। मौके पर पुलिस नहीं पहुँची जिससे लोगों को चावल की बोरियाँ लूटने का मौका मिल गया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। कहा जा रहा है कि ट्रक पंजाब से रायपुर की ओर जा रहा था। ड्राइवर रास्ता भटक जाने के कारण ग्वारीघाट के पीछे के मार्ग से होकर मंडला रोड पर रायपुर जाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत