जबलपुर जय लोक। पटाखा बाजार में आज शाम 4:00 के करीब अचानक आग भड़क उठी। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। देखते ही देखते इस आग ने आठ दुकानों को अपने काबू में ले लिया और तकरीबन 2 घंटे तक यहां पर पटाखे फूटते रहे। आग इतनी भीषण लगी थी कि कई किलोमीटर दूर से इसका धुआं नजर आ रहा था । आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई थी । फायर ब्रिगेड इंचार्ज राजेंद्र पटेल ने बताया कि मौके पर छह फायरफाइटर वहां पहुंच चुके थे चार टैंकर पानी पहले लग चुका था और अधिक पानी के टैंकर मौके पर बुलाए गए हैं।
आज में कितने का नुकसान हुआ है इस बात का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता है। आज के पूरी तरीके से शांत हो जाने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा।
पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने की अधिकारियों से बात
पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने सूचना प्राप्त होते ही तत्काल सभी लोगों को स्थान पर शिफ्ट करने की बात पर जोर देते हुए फायर ब्रिगेड अधिकारियों से स्थिति के बारे में चर्चा की। साथी इस बात के लिए भी अस्वस्थ किया कि सभी उनके सहयोग के लिए तत्परता से मौ जूद है।
देर शाम तक बचते रहे हूटर और सायरन
मौके पर लगी आग के फैल जाने का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता रहा की घटना के २- 3 घंटे बाद तक आसपास के क्षेत्र से लगातार हूटर और सायरन वाली वाहनों का आने जाने का सिलसिला चलता रहा। फायर ब्रिगेड दमकल की टीम लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही।
मंत्री राकेश सिंह, महापौर ,सांसद आशीष दुबे मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी लगते ही लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह ,सांसद आशीष दुबे, विधायक अभिलाष पांडे, जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ,पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।