कुएं से जब शेर की दहाड़ सुनी तो लोगों ने वन विभाग को दी सूचना
जबलपुर/सिवनी (जयलोक)। जंगल में अजीबोगरीब घटनाएं होती ही रहती हैं इसी क्रम में एक और घटना सामने आई है। पेंज टाइगर रिजर्व से लगे सिवनी वन परिक्षेत्र के समीप हरदुली गांव में स्थित एक कुँए में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए उसके पीछे भाग रहे एक बाघ को जरा भी अंदाजा नहीं था कि आगे जाकर वह दोनों ही बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं। बाघ के साथ जंगली सुअर भी कुँए में गिर गया है। ग्रामीणों का और वन विभाग के लिए अधिकारियों का कहना है कि शिकार की कोशिश में यह हादसा हुआ है। कुएं से शेर की दहाड़ और सूअर के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने वन विभाग और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद ग्राम के पास स्थित कुएं के समीप वन विभाग की टीम बाघ और सूअर को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहे हैं समाचार लिखे जाने तक टीम मौके पर मौजूद थी और जानवरों को बचाने का प्रयास जारी था। यह पूरा क्षेत्र कुरई थाने के अंतर्गत आता है इसलिए ग्रामीणों को काबू करने के लिए पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।