जबलपुर (जय लोक)। बरेला थाना अंतर्गत चाट का ठेला लगाने वाले पिता पुत्र पर एक बदमाश ने चाकू से प्राणघातक हमला किया। विवाद महज 20 रूपये को लेकर हुआ था। जिसमें चाट खाने के बाद बदमाश 20 रूपये देने में आनाकानी कर रहा था। इस बीच विवाद बढ़ा और बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए पिता पर भी आरोपी ने चाकू से वार किया। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। यहां ग्राम पिंडरई निवासी प्रदुम्य यादव अपने पिता मिथलेश यादव के साथ चाट की दुकान चला रहे थे। इसी दौरान अधारताल थाना क्षेत्र का बदमाश लकी पटेल चाट खाने पहुँचा। चाट खाने के बाद जब उसने पैसे नहीं दिए और जाने लगा, तो प्रदुम्य यादव ने उससे 20 रुपये मांगे। इस पर लकी पटेल आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। जब प्रदुम्य ने उसे ऐसा करने से रोका, तो उसने अचानक उसकी गर्दन पीछे से पकड़ ली और कमर एवं बाईं जांघ में चाकू से वार कर दिया। पिता मिथलेश यादव जब अपने बेटे को बचाने आए, तो लकी पटेल ने उनके साथ भी मारपीट की। उसने मिथलेश के नाक, मुंह, हाथ और पैर में गंभीर चोटें पहुंचाई और फिर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा का कहना है कि दोनों पिता पुत्र को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी की तलाश जारी है।
युवक की सडक़ हादसे में मौत, सगाई समारोह में शामिल होने आया था बरगी