भोपाल (जयलोक)। मध्य प्रदेश के नीमच जिले इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वे का अपहरण कर लिया गया। इस घटना में एक तहसीलदार और पांच पटवारी भी शामिल थे। यह अपहरण तब हुआ जब सीईओ अपने घर से भाई के साथ बाहर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही उन्हें अगवा कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, सीईओ का अपहरण सगाई तोडऩे को लेकर विवाद के कारण हुआ था। लडक़ी पक्ष के कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।
नीमच पुलिस ने की कार्रवाई
बता दें कि साजिश के तहत अपहरण करने वाले लोगों ने सीईओ को अगवा किया और उन्हें अपने साथ ले गए। हालांकि, नीमच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीईओ को ढाई घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। पुलिस ने सीईओ को नागदा से छुड़ाया और उन्हें सुरक्षित नीमच वापस लाया गया।