लग्जरी कार में निर्वस्त्र होकर बनाई रील्स, वीडियो हुआ वायरल
जबलपुर (जयलोक)। फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइड पर वीडियो बनाकर रातोंरात प्रसिद्धि पाने का शौंक युवाओं के सिर इस कदर चढ़ा हुआ है कि वे इसके लिए सारी हदें पार कर रहे हैं। ताजा मामला शहर में सामने आया जिसमें एक युवक निर्वस्त्र हालत में लग्जरी कार में बैठकर रील्स बना रहा था। इस बीच कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी और उसे ऐसा करने से रोका। इस दौरान उस युवक के साथ मारपीट भी की। वहीं यह वीडियो अब सोशल साइड पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर पुलिस भी हरकत में आई और अब रील्स बनाने वाले युवक की तलाश में जुट गई है।
पुलिस को जाँच में यह पता चला है कि वीडियो माढ़ोताल क्षेत्र का है। वीडियो में दिख रही लोकेशन यहीं दर्शा रही है। यहां एक युवक लग्जरी कार में निर्वस्त्र होकर कार के ऊपर बैठकर रील्स बना रहा था। इस दौरान एक युवक ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल साइड पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस दौरान कार में बैठा युवक रील्स बना रहा था उस समय कुछ लोगों ने उसे रोका बावजूद इसके जब युवक ने अपनी हरकतें जारी रखी, तो लोग गुस्से में मारपीट करने लगे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। वीडियो में नजर आ रहे युवक की पहचान की जा रही है, शर्मनाक हरकत करने पर पुलिस द्वारा युवक पर कार्रवाही की जाएगी। हालांकि यह मामला तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने लाइक्स और व्यूज पाने के लिए सार्वजनिक स्थान पर समाज की मर्यादाएं तोड़ीं है। इसलिए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (अश्लील हरकतें) और 268 (सार्वजनिक उपद्रव) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
