जबलपुर (जयलोक)। पाटन विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक अजय बिश्नोई ने धान खरीदी में फर्जीवाड़े की आशंका को देखते हुए जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना को एक पत्र लिखकर यह आशंका व्यक्ति की है कि जिले से बाहर राइस मिल वालों को जो धान भेजी जा रही है वह उन तक नहीं पहुँच रही है। इस बात की सूचना मिल रही है कि उनको स्थानीय स्तर पर ही बेचा जा रहा है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि इस बात को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा एक जाँच दल का गठन किया गया है जो हर बिंदु पर और विधायक श्री विश्नोई द्वारा लगाए गए आरोप के संबंध में पूरी जाँच करेगा। यहां तक की अन्य जिलों के कलेक्टर से भी इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। इस प्रकार की जाँच कार्यवाही में थोड़ा सा समय लगता है हमें आशा है कि अगले 15 दिनों में इसकी जांच पूर्ण हो जाएगी।
