Download Our App

Home » अपराध » दो तथाकथित पत्रकार गए जेल, ग्रुप बनाकर करते थे वसूली

दो तथाकथित पत्रकार गए जेल, ग्रुप बनाकर करते थे वसूली

ग्रुप बनाकर करते थे वसूली, झूठे मामलों की खबर प्रकाशित करने का बनाते थे दबाव

जबलपुर (जयलोक)। तीन शातिर बदमाश द्वारा खुद को पत्रकार बताकर सिहोरा में अवैध वसूली की जा रही थी। झूठी खबरें प्रकाशित करने और झूठ मामलों में फंसाने की धमकी देकर तथाकथित पत्रकार कई दिनों से लोगों को अपना निशान बना रहे थे। लेकिन एक युवक ने हिम्मत करके इसकी शिकायत सिहोरा थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने दो तथा कथित पत्रकारों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया। जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया है। सिहोरा थाना प्रभारी ने बताया कि 17 जनवरी को विशाल दुबे ने शिकायत दी कि 16 अक्टूबर को एक झूठे प्रकरण मे एस सी/एस टी एक्ट लगवाने के लिये कथित पत्रकार शशांक तिवारी, संतोष वंशकार व अमन अग्रवाल द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की गई। पैसा नहीं देने पर धौंस दिखाकर तथा झूठी खबर पेपर मे प्रकाशित करने की धमकी दी गई। जिससे परेशान होकर आत्महत्या जैसे गलत विचार बार-बार मन में आने लगे शिकायत के बाद तीनों आरोपियो के विरूद्ध थाना सिहोरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। जिसके परिपालन में दो आरोपी शंशाक तिवारी व संतोष वंशकार दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। आरोपी संतोष वंशकार के विरूद्ध पूर्व से आठ अपराध तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही का प्रतिवेदन कलेक्टर के यहां भेजा गया है इसके अतिरिक्त आरोपी शंशांक तिवारी के विरूद्ध पूर्व में एक अपराध, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही व तहसीलदार सिहोरा द्वारा भी एक लिखित शिकायत पत्र श्रीमान एसडीओपी को की गई थी उक्त आरोपियों द्वारा आदत सुधार न लाते हुये पुन अपराध घटित किये गये व गु्रप बनाकर पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी।
आारोपियों को पकडऩे में निरी विपिन सिंह, उनि विनोद बागरी, सउनि रामासिंह धुर्वे, प्रआर समर सिंह, प्रआर ओमप्रकाश दुबे, आर संजीत मेश्राम, आर राजेश पटेल, आर विक्रम पटेल, आर परमजीत यादव, आर संतकुमार मरकाम व आर रोहित चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।

हॉकफोर्स में जाने से कतरा रहे हैं पुलिसकर्मी, डीजीपी ने की चिन्ता

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » दो तथाकथित पत्रकार गए जेल, ग्रुप बनाकर करते थे वसूली
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket