इसी माह होनी थी युवती की शादी, परिवार वाले थे खिलाफ
जबलपुर/सिहोरा (जयलोक)। एक साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी जोड़े के बीच जब परिवार की दीवार सामने आ गई तो प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी। सात जन्म का साथ निभाने का वादा करने वाले प्रेमी जोड़े की शादी के लिए लडक़ी के परिवार वाले तैयार नहीं थे। जिसके बाद दोनों ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। दोनों के शव आज सुबह खेत पर पाए गए हैं। मरने के दौरान भी दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और एक दूसरे का हाथ थामे रहे। ग्रामीणों ने जब दोनों के शव खेत में पड़े देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पहुँची सिहोरा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।
मामला सिहोरा के दिनारी खमरिया गाँव का है। यह घटना फिल्मी कहानी से काफी मिलती जुलती है। यहां मृतक मालती और करण एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। एक ही गांव के रहने वाले युवक युवती के बीच पहले दोस्ती हुई फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों चोरी छुपे मिलने लगे। फोन पर घंटों बातें भी होने लगी। इसी बीच इसकी भनक युवती के परिवार वालों को लग गई। युवती के परिवार वालों को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था। जिसके बाद युवती के प्यार पर पहरा लगा दिया गया। ना तो वह घर के बाहर निकल पाती थी और ना ही प्रेमी से फोन पर बात कर पाती थी। इतना ही नहीं युवती के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। युवती को किसी और से शादी करना पसंद नहीं था इसलिए आज उसने अपने प्रेमी के साथ जान दे दी।
इसी माह होनी थी प्रेमिका की शादी
पुलिस ने बताया कि जाँच के दौरान यह बात सामने आई है कि युवती की शादी इसी माह होनी थी। इस फैसले से युवती परेशान रहने लगी थी और वह इस शादी के खिलाफ थी। लेकिन युवती के परिवार वाले उसकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद उसने अपने प्रेमी को मिलने बुलाया और आत्म हत्या कर ली।
खेत में मिले शव
दोनों के शव आज सुबह गाँव के ही एक खेत में पाए गए। ग्रामीणों ने आज सुबह जब दोनों के शव खेत पर देखे तो इसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को दी। यह खबर गांव में आग की तरह फैली और ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
पास में मिली जहर की शीशी
पुलिस को प्रेमी प्रेमिका के शव के पास ही जहर की शीशी भी मिली है। पुलिस का भी यहीं कहना है कि दोनों ने जहर पीकर आत्म हत्या की है। पुलिस का कहना है कि शव के पास ही पानी की बोतल भी पाई गई है।
इनका कहना है
ग्राम दिनारी में एक युवक युवती ने जहर पीकर जान दे दी है। इस मामले में जाँच की जा रही है।
पारूल शर्मा, एसडीओपी
कल्चरल स्ट्रीट बनी अवैध पार्किंग कला और संस्कृति का उद्देश्य खत्म
