Download Our App

Home » जबलपुर » घमापुर चौक पर पुलिस पर भड़के पूर्व विधायक अंचल सोनकर , देखिये वीडियो

घमापुर चौक पर पुलिस पर भड़के पूर्व विधायक अंचल सोनकर , देखिये वीडियो

जबलपुर जय लोक अपडेट। आज दोपहर बाद घमापुर चौक पर लगी पुलिस चेकिंग व्यवस्था के दौरान वहां तैनात कुछ पुलिस कर्मियों ने पाया कि कुछ लड़के सड़क पर गुजरने वाले लोगों पर मिट्टी उछाल कर होली खेल रहे हैं। हुड़दंग कर रहे युवकों को देखकर पुलिस ने थोड़ी सख्ती की और उनको वहां से खरीद दिया कुछ लोगों को हल्का बल प्रयोग कर वहां से भगा दिया।

 

इसकी सूचना मिलने पर पूर्व विधायक अंचल सोनकर अपने समर्थकों के साथ घमापुर चौक पर पहुंच गए और वहां मौजूद सीएसपी और थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर जमकर भड़के और कहां की वे लोग जानबूझकर होली जैसे त्यौहार को मानने से लोगों को रोक रहे हैं। ऐसी बात को लेकर काफी देर तक गहमागहमी मची रही और बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए। कुछ देर हंगामा चलने के बाद पुलिसकर्मियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ त्योहार को भी सुचारू रूप से चालू रखने का आश्वासन दिया जिसके बाद हालात सामान हुए और पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » घमापुर चौक पर पुलिस पर भड़के पूर्व विधायक अंचल सोनकर , देखिये वीडियो