Download Our App

Home » अपराध » महाराष्ट्र, रीवा और कटनी के सटोरिए खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा, गोहलपुर पुलिस ने 5 सटोरियों को पकड़ा, हिसाब किताब जप्त

महाराष्ट्र, रीवा और कटनी के सटोरिए खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा, गोहलपुर पुलिस ने 5 सटोरियों को पकड़ा, हिसाब किताब जप्त

जबलपुर (जयलोक)। आईपीएल शुरू होते ही सटोरियों ने भी अपनी फील्डिंग जमा ली है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छुपे सटोरिए क्रिकेट पर सट्टा खिला रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 15 मोबाईल, 2 लैपटाप, एटीएम कार्ड कुल कीमत 5 लाख रूपये का जप्त किया है। वहीं सटोरियों से क्रिकेट सट्टे से जुड़े अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में क्रिकेट सट्टे से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आएंगे।
गोहलपुर थाना प्रभारी श्रीमती प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि आज देर रात सूचना मिली कि स्वर्ण सरोवर लाला पान चौक त्रिमूर्ति नगर में कुछ लोग मोबाइल लेपटाप से आईपीएल क्रिकेट मैच में टीम की हार जीत पर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान लाला पान चौक त्रिमूर्तिनगर पर स्वर्ण सरोवर मल्टी के द्वितीय तल पर दबिश दी गई। कुछ लोग अपने पास लेपटाप मोबाइल में व अन्य ऑडियो के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच टीम आरसीबी रायल चैंलेन्जर बैंगलोर विरूद्ध जीटी गुजराज टाईटन्स पर हारजीत का दांव लगाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित कर अपने अलग अलग एकाउण्ट में रूपये डालते पाये गये। जिनसे नाम पता पूछने पर अपने नाम निखिल जायसवाल, सचिन फाल्के, मुकेश जायसवाल, अविनाश बैजनानी, नितिन मोहे बताया। जिनके पास रखे मोबाइल, लेपटाप, एटीएम कार्ड रख मिले पूछताछ करने पर सभी ने उपरोक्त माध्यम से आनलाईन क्रिकेट मैचे के हारजीत का सट्टा खिलना सामुहिक रूप से स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से एचपी कम्पनी का 1 लेपटाप, 1 डेल कम्पनी का लेपटाप, विभिन्न कम्पनियों के 15 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल चार्जर एक मोडल्युर बोर्ड, 2 लेपटाप के चार्जर, एडाप्टर जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 112 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।

दूसरे शहरों के रहने वाले हैं सटोरिए

पूछताछ में पुलिस को यह पता चला है कि सभी आरोपी दूसरे शहरों के रहने वाले हैं। जिनमें से दो महाराष्ट्र, दो रीवा और एक कटनी का रहने वाला है। पुलिस को यह भी पता चला है कि पुलिस से बचने के लिए ही वे शहर में आकर चोरी छुपे सट्टा खिला रहे थे। लेकिन शहर की पुलिस ने भी उन्हें दबोच लिया।

दूसरे शहरों के सटोरियों शहर में मौजूद

पुलिस की इस कार्रवाही से यह बात भी सामने आई है कि शहर के अन्य क्रिकेट सटोरियों की नजरों में शहर महफूज है। इसलिए वे अपने अपने शहर से यहां आकर क्रिकेट सट्टा खिला रहे हैं। इसलिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में किराए के मकान लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है।

पुलिस भी सतर्क

सटोरियों को पकडऩे के लिए पुलिस भी सक्रिय है, पुलिस ने अपने मुखविर तंत्र सक्रिय कर रखे हैं साथ ही पुलिस शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के किराए के मकानों में रह रहे लोगों पर भी नजर रखे हुए हैं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » महाराष्ट्र, रीवा और कटनी के सटोरिए खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा, गोहलपुर पुलिस ने 5 सटोरियों को पकड़ा, हिसाब किताब जप्त
best news portal development company in india

Top Headlines

जबलपुर में बने अंतराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम:आशीष दुबे, लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने संसद में तथ्यों सहित रखी माँग

जबलपुर, (जयलोक) लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने लोकसभा में जबलपुर में अंतराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने का प्रश्न उठाया

Live Cricket