Download Our App

Home » दुनिया » लश्कर-ए-पाकिस्तान है कांग्रेस-भाजपा

लश्कर-ए-पाकिस्तान है कांग्रेस-भाजपा

आतंकियों जैसी उसकी विचारधारा, सिरकटी फोटो पोस्ट करने पर कहा-यह राहुल के इशारे पर हुआ

नई दिल्ली। भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस की पोस्ट पर कहा कि आतंकवादियों और कांग्रेस की सोच एक जैसी है। कांग्रेस ने एक सिरकटी फोटो पोस्ट की थी और उस पर गायब लिखा था। इसे सर्वदलीय मीटिंग से पीएम मोदी के अनुपस्थित रहने पर कांग्रेस का तंज माना जा रहा है। इस पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस और आतंकियों की सोच एक जैसी है। कांग्रेस लश्कर-ए-पाकिस्तान है। पाकिस्तान के टावर से कांग्रेस का सिग्नल मिलता है। राहुल के सिग्नल पर ऐसा हो रहा है। पाकिस्तान में वाहवाही के लिए कांग्रेस ऐसा कर रही है।
इधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री से अपील की कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए।

असल में गर्दन तो कांग्रेस की कटी है-अमित मालवीय
कांग्रेस के पोस्ट पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा- कांग्रेस सिर तन से जुदा जैसी भाषा के इस्तेमाल से एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह मुस्लिम वोट बैंक को ध्यान में रखकर की गई टिप्पणी है। मालवीय ने कहा कि अगर कहावत के तौर पर देखें, तो असल में गर्दन तो कांग्रेस की कटी है। जो अब बिना दिशा वाला एक बेकाबू संगठन बन गई है।

कांग्रेस भारत के साथ या पाकिस्तान के-अनुराग ठाकुर
बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं की क्या मजबूरी है, कि पाकिस्तान के बोल बोलने जरूरी है? वे पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहे हैं? जब भारतीयों का खून बहता है तो क्या उन्हें यह देखकर गुस्सा नहीं आता? कांग्रेस किसके साथ खड़ी है, भारत के या पाकिस्तान के?

पीएम बताएं हमला कैसे हुआ-जयराम रमेश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, च्च्हमें उम्मीद है कि विशेष सत्र की हमारी मांग पूरी होगी। पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक में मौजूद नहीं थे। हमने 22 अप्रैल को मांग की थी कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए। पीएम मोदी को संसद में चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए और हमें बताना चाहिए कि क्या हुआ और यह आतंकवादी हमला कैसे हुआ?

हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकसाथ खड़े हैं-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे समय में भारत को एकजुट होकर दुनिया को यह संदेश देना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकसाथ खड़े हैं।

इस समय एकता और एकजुटता की जरूरत-मल्लिकार्जुन खडग़े
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने लेटर में लिखा, च्इस समय एकता और एकजुटता की जरूरत है। कांग्रेस चाहती है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाना चाहिए। यह 22 अप्रैल को निर्दोष नागरिकों पर पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के खिलाफ हमारे संकल्प और इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन होगा।

ईडी के छापे की जबलपुर में सुगबुगाहट,घनघनाते रहे फोन, फर्जी चालान कांड के  मुख्य आरोपी रहे संजीव दुबे वर्तमान में जबलपुर में हैं पदस्थ

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » लश्कर-ए-पाकिस्तान है कांग्रेस-भाजपा