दमोह की घटना तीन गिरफ्तार
भोपाल (जयलोक)
दमोह हिंसा में वर्ग विशेष के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया था और सामाजिक सौहार्द बिगडऩे का प्रयास किया गया था। जिन्हें बलपूर्वक हटाया गया था। दमोह में मस्जिद के टेलर और हाफिज से मारपीट के विरोध में कुछ लोगों कोतवाली में पुलिस के सामने उपद्रव मचाकर सांप्रदायिक माहौल खराब कर हाथ काटने की धमकी दी थी। ऐसे लोगों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दमोह एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। दमोह में उपद्रवियों ने कानून और व्यवस्था को बिगाडऩे का प्रयास किया, जिसे पुलिस-प्रशासन ने समय पर संभाल लिया। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जांच के निर्देश दिए हैं। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा दमोह में उपद्रवियों ने कानून और व्यवस्था को बिगाडऩे का प्रयास किया, जिसे पुलिस-प्रशासन ने समय पर संभाल लिया मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।