Download Our App

Home » तकनीकी » कैंसर के इलाज की सबसे प्रभावी मशीन अब जबलपुर में, चैन्नई, बैंगलोर जैसे महानगरों के बाद अब अपोलो जबलपुर में शुरू हुई पैट स्केन मशीन

कैंसर के इलाज की सबसे प्रभावी मशीन अब जबलपुर में, चैन्नई, बैंगलोर जैसे महानगरों के बाद अब अपोलो जबलपुर में शुरू हुई पैट स्केन मशीन

जबलपुर (जयलोक)। जिस पैट स्केन के लिए जबलपुर समेत पूरे महाकौशल के लोगों को पहले चैन्नई, बैंगलोर और हैदराबाद जैसे महानगरों में जाना पड़ता था अब उनकी इस समस्या और दुविधा का समाधान हो गया है। पैट स्केन की ये सुविधा अब महाकौशल में सबसे पहले जबलपुर के अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल में शुरू हो गई है। ये मरीजों के लिए इलाज की नई उम्मीद लेकर आई है और यहां पैट स्केन की जांच हो जाने से उनके समय की बचत भी हुई। दरअसल पैट स्केन मशीन को कैंसर के इलाज में सबसे प्रभावी माना जाता है। पैट स्केन मशीन के जरिए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सटीक ढंग से पता लगाया जाता है और इसके जांच नतीजों के आधार पर कैंसर का जल्द इलाज शुरू किया जा सकता है, जिससे कैंसर के मरीजों की जान बचाई जा सकती है।

महाकौशल में नया युग शुरू

अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल जबलपुर में पैट स्केन शुरू हो जाने को कैंसर की जांच और इलाज के मामले में महाकौशल में नए युग की शुरूआत माना जा रहा है। जिसका फायदा अब लाखों मरीजों को मिलेगा। पैट स्केन के लिए पहले मरीजों को मजबूरन चैन्नई, बैंगलोर और हैदराबाद जैसे महानगरों में जाना पड़ता था लेकिन अब लोगों के न केवल समय की बचत होगी बल्कि उनके स्वस्थ जीवन जीने की उम्मीदें भी पूरी होंगी।

मशीन की ये है विशेषता

कैंसर कोशिकाओं की पहचान करने और यह देखने में मदद करता है कि कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में तो नहीं फैल गया है । शरीर के भीतर होने वाले बदलावों को बहुत ही सटीक रूप से दिखा सकता है। यह विभिन्न अंगों की क्रिया के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान करता है। -यह कैंसर के शुरूआती चरण का पता लगाने के लिए काफी कारगर है।

दादा रोहाणी का व्यक्तित्व ही ऐसा था कि पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी के स्कूल में लगा उनके लिए शिविर

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » तकनीकी » कैंसर के इलाज की सबसे प्रभावी मशीन अब जबलपुर में, चैन्नई, बैंगलोर जैसे महानगरों के बाद अब अपोलो जबलपुर में शुरू हुई पैट स्केन मशीन