Download Our App

Home » अपराध » अंतर्राष्ट्रीय सटोरिये सतीश सनपाल,आजम खान, सोनू शिवहरे से आईडी लेकर सट्टा खिलवा रहा था रोहित ,पत्नी के खाते में ऑनलाइन लेता था पैसे

अंतर्राष्ट्रीय सटोरिये सतीश सनपाल,आजम खान, सोनू शिवहरे से आईडी लेकर सट्टा खिलवा रहा था रोहित ,पत्नी के खाते में ऑनलाइन लेता था पैसे

पत्नी के खाते में ऑनलाइन लेता था पैसे, सीज हो रहे बैंक खाते

जबलपुर (जयलोक)  अंतर्राष्ट्रीय सटोरिया सतीश सनपाल लगातार अपनी आर्थिक अपराध की गतिविधियों को संचालित कर रहा है और दुबई में बड़े इत्मिनान से ऐशो आराम की जिंदगी बसर कर रहा है। नए-नए क्लाइंट उसके झांसे में फंस रहे हैं और प्रशासन को चुनौती देते हुए वह अपने करोड़ों के अवैध सट्टे के कारोबार को रोजाना गुणात्मक तरीके से बढ़ाता जा रहा है। जबलपुर पुलिस द्वारा उसके खिलाफ  लुकआउट नोटिस अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी करवाया गया है लेकिन यह वंाछित कई मामलों का फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहा है।
एक बार फिर पुलिस ने इसकी गैंग पर झपट्टा मारते हुए कार्यवाही की है इस कार्यवाही में रोहित शिवहरे जो की फरार सटोरिये सोनू शिवहरे का रिश्तेदार बताया जाता है पुलिस की पकड़ में आया है। रोहित शिवहरे ने सतीश सनपाल और आजम खान द्वारा संचालित सट्टे की वेबसाइट सेट स्पोर्ट डॉट कॉम की आईडी ले रखी थी और सोनू शिवहरे से स्काई एक्सचेंज की मास्टर आईडी ले रखी थी जिसमें ऑनलाइन कुल 28 लोगों को सट्टा खिलाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार यह सटोरिये नए-नए तरीके से ऑनलाइन पैसा वसूलने के रास्ते निकालते हैं और इसी क्रम में रोहित शिवहरे ने अपनी पत्नी के खाते में सट्टा खेलने वाले से ऑनलाइन रकम वसूल करने का सिलसिला शुरू किया था। इस खाते में 5 लाख रुपए से अधिक की राशि है। इसके अलावा और भी अन्य खातों की जानकारी पुलिस को मिली है इन सभी बैंक खातों को पुलिस सीज करने जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अंतरर्राष्ट्रीय सटोरिये सतीश सनपाल, फूटाताल निवासी आजम खान, सोनू शिवहरे, रोहित शिवहरे को आरोपी बनाया गया है।
सतीश सतपाल का गैंग ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से पूरे भारत में घर बैठे ऑनलाईन सट्टा खिलवाने का अवैध कारोबार करता है। इसके जबलपुर सहित कई जिलों में संपर्क है जहां से यह अवैध कारोबार संचालित करता है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सिविल लाईन अंतर्गत सांई मंदिर चौराहा के आगे रोहित शिवहरे अपने रेस्टोरेंट में क्रिकेट सट्टा आईडी देकर ऑनलाइन सट्टा विगत कुछ दिनों से खिलवा रहा है। एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम गठित कर उक्त रेस्टोरेंट में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित शिवहरे उम्र 32 वर्ष निवासी गली नम्बर 12 सदर वर्तमान पता अफसरा अपार्टमेण्ट सिविल लाईन बताया, जिसकी तलाशी लेने पर वीवो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल मिला जिसे चैक करने पर सेट स्पोर्ट डॉट कॉम और स्काई एक्सचेंज नाम की आईडी खुली मिली, जिसमें क्रिकेट का सट्टा खिलवाये जाने के संबंध में लेखा जोखा मिला। सेट स्पोर्ट में 20 खिलाड़ी एवं स्काई एक्सचेंज में 8 खिलाड़ी होना पाये गये, सट्टा की लगवाड़ी रकम दूसरे ओप्पो रेनो कम्पनी के एण्ड्रायड मोबाइल में फोन पे माध्यम से लेना बताया जिसको चैक करने पर क्रिकेट सट्टे की लगवाड़ी रकम का लेखा जोखा होना पाया गया, इसके अलावा मोबाइल के व्हाटस अकाउण्ट सेमसंग एण्ड्रायड गैलेक्सी जे 7 प्राईम में चलाना बताया और नेटवर्क दूसरे मोबाइल से लेकर चलाना बताया। जिसमें क्रिकेट मैच सट्टा के बुकियों का मोबाइल नम्बर, दीपेश, विवेक गोलू, अरिहंत, पवन, अक्षय, शिवा, एवं अन्य का हिसाब किताब होना पाया गया। उपरोक्त 3 मोबाइल एवं क्रिकेट सट्टे से अर्जित रकम नगदी 5 हजार रूपये जप्त करते हुये। आरोपी रोहित शिवहरे, सतीष सनपाल, आजम खान, सोनू शिवहरे एवं अन्य के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
सटोरिये को पकडऩे में थाना प्रभारी सिविल लाईन धीरज कुमार राज, उप निरीक्षक दिनेश गौतम, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह मार्को, प्रधान आरक्षक सदन दीक्षित, अनिल तिवारी, पुलिस लाईन के प्रधान आरक्षक अभिषेक पाण्डे, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » अंतर्राष्ट्रीय सटोरिये सतीश सनपाल,आजम खान, सोनू शिवहरे से आईडी लेकर सट्टा खिलवा रहा था रोहित ,पत्नी के खाते में ऑनलाइन लेता था पैसे
best news portal development company in india

Top Headlines

महाकुंभ के शिविर में लगी आग है साजिश!

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दी पहली प्रतिक्रिया प्रयागराज (एजेंसी/जयलोक)। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाकुंभ में सेक्टर 12 स्थित शिविर

Live Cricket