
एक बदमाश ने दूसरे पर चलाईं दनादन गोलियाँ, घायल निजी अस्पताल में भर्ती
जबलपुर (जयलोक)। सिहोरा थाना अंतर्गत बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों में गैंगवार की घटना घटी। जिसमें एक बदमाश ने दूसरे पर दनादन कई राउंड गोलियाँ चलाईं। जिसमें दूसरे बदमाश के पेट, हाथ, पैर में गोलियाँ लगीं। देर रात हुई इस घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। तो वहीं घायल को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया गया है।

सिहोरा थाना प्रभारी विपिन सिंह बिहारी ने बताया कि हमला अस्सू उर्फ आशीष विश्वकर्मा पर किया गया है। वहीं गोली चलाने वाले आरोपी का नाम दीपक पटेल बताया जा रहा है। दोनों पुराने शातिर बदमाश हैं। आशीष के खिलाफ जहां एक दर्जन मामले थाने में दर्ज हैं तो वहीं दीपक पटेल के खिलाफ भी कई मामले थाने में दर्ज हैं। दोनों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। कल रात दो बजे गौरैया मोहल्ला में आशीष अपने दोस्त सौरभ के साथ खड़ा हुआ था तभी दीपक पटेल अपने साथियों के साथ आया और दनादन फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दीपक ने करीब एक दर्जन गोलियाँ चलाईं। जो आशीष के हाथ, पैर और पेट में लगी। दो गोलियाँ आशीष के पेट में फंसी हुई हैं। जिसे लहुलुहान हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बर्चस्व को लेकर चली आ रही लड़ाई
थाना प्रभारी का कहना है कि आशीष विश्वकर्मा निवासी कटनी हाल मुकाम सिहोरा आदतन अपराधी है। जिसका खितौला निवासी दीपक पटेल से किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। बीती रात इन दोनों में फिर गाली गलौज हुई और दीपक ने उसके ऊपर कई गोलियाँ चला दी। जिनमें से चार गोलियाँ घायल को लगी हैं। दोनों के बीच बर्चस्व को लेकर कई विवाद हो चुके हैं। लेकिन कल इनके बीच विवाद बढ़ा और एक ने दूसरे को गोली मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आशीष पर हमला करने वाले दीपक पटेल की पुलिस तलाश कर रही है।

Author: Jai Lok







