
जबलपुर (जयलोक)। 25 अप्रेल 2024 को खजरी खिरिया बाईपास पर स्थित शमीम कबाड़ी के गोदाम में एक भीषण धमाका हुआ था जिसकी धमक कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। एक बार फिर यह स्थान चर्चा में है दो दिन पहले यहां पर एक और विस्फोट होने की जानकारी पुलिस तक भी पहुँची और खबर सब तरफ फैली। सूत्रों के अनुसार यहां पर वाहनों के स्के्रप का लाइसेंस प्राप्त कर वाहनों को काटने का कार्य किया जाता है। अनुमति चौपहिया वाहनों को काटने की है लेकिन यहां पर ऐसे बड़े ट्रक और डंपर भी काट दिए जाते हैं जिन पर लाखों रुपए का टैक्स बाकी होता है। घटना 2 दिन पुरानी बताई जा रही है यहां पर एक ट्रक गैस कटर से काटा जा रहा था इसी दौरान उसके डीजल टैंक को गैस कटर से काटने के दौरान जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें एक युवक को गंभीर चोटें आई है।
घायल युवक को अधारताल स्थित मिडास अस्पताल में भर्ती करने की जानकारी सामने आई है। घायल युवक का नाम शोहरत अली बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कल पुलिस भी अस्पताल आई थी लेकिन फिर कोई लिखा पढ़ी की कार्यवाही नहीं हुई। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस नाम से कोई भी व्यक्ति ईलाज हेतु भर्ती नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि घायल रजा चौक का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसके परिजन और परिचित उसे देखने कल अस्पताल गए थे। घायल के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पा रही है। इस घटना की सूचना अधारताल थाने में पहुँची थी और वहां से मौके पर पुलिस बल भी जांच के लिए गया था लेकिन थाने से यह बताया गया कि इस प्रकार की किसी घटना की पुष्टि नहीं हुई और ना ही किसी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

अभी तक फरार है शमीम
शमीम कबाड़ी को पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों से गहरे संबंध के लिए भी जाना जाता है। करोड़ों-अरबों के कबाड़ के कारोबार का आसामी कई बार विदेश भी हो आया है। 25 अपे्रल 2024 की घटना के बाद से शमीम कबाड़ी फरार है उसके ऊपर पुलिस ने 30 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। वहां स्के्रप का कारोबार वर्तमान में उसका बेटा फहीम देखता है। निजी अस्पताल में कबाड़ी के लोग इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि घायल से किसी को मिलने ना दिया जाए और उसकी हालत स्थिर होते ही जल्दी से उसे स्थानांतरित किया जाए।

इनका कहना है
इस प्रकार की सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी तस्दीक करवाई गई थी। लेकिन किसी प्रकार की शिकायत सामने नहीं आई। अस्पताल में भर्ती घायल के संबंध में जानकारी सामने आई है अब उसकी जाँच करवाई जाएगी।
प्रवीण कुमरे
थाना प्रभारी अधारताल

Author: Jai Lok







