
जबलपुर (जयलोक)। पनागर नगर में आज एक भावुक दृश्य सामने आया। पनागर निवासी श्री पदम मोदी जो 12 सितंबर को तीर्थ राज सम्मेद शिखर यात्रा के लिए गए थे रात्रि 1 बजे इन्होंने 3 किलो मीटर चढ़ाई के बाद अचानक सासटांग पर्वत पर गिरे और कुछ पल में इनके प्राण निकल गए। ये चार पुत्रियों के पिता थे। आज इनकी शवयात्रा मुक्तिधाम के लिए निकली तो एक भावुक दृश्य सभी के सामने आया जब चारों बेटियाँ अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर मुक्ति धाम तक ले गईं और वहां अंतिम संस्कार की विधियाँ भी संपन्न हुईं।

Author: Jai Lok







