Download Our App

Home » दुनिया » मौलाना तौकीर रजा के पाँच सहयोगियों को 1.25 करोड़ की वसूली का नोटिस जारी

मौलाना तौकीर रजा के पाँच सहयोगियों को 1.25 करोड़ की वसूली का नोटिस जारी

बरेली में पाँच अवैध ई-चार्जिंग स्टेशनों पर छापेमारी के दौरान बिजली चोरी पकड़ी गई
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बान खाना इलाके में बिजली विभाग की टीम ने पांच अवैध ई-चार्जिंग स्टेशनों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिजली चोरी पकड़ी गई। पांचों चार्जिंग स्टेशन मालिकों के खिलाफ कुल 1.25 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली का नोटिस जारी किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इन आरोपियों पर बिजली चोरी का आरोप लगा है। पकड़े गए पांचों आरोपियों के नाम हैं वसीम खान, मोनिश खान, बरकान रजा खान, अमन रजा खान और गुलाम नबी। इनमें से हर एक के खिलाफ करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बरकान रजा खान पर सबसे ज्यादा 37.32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
ये सभी आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां के करीबी बताए जा रहे हैं, जो हाल ही में बरेली में हुई हिंसा के मुख्य अभियुक्त हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जनवरी 2024 में भी इसी इलाके में इन आरोपियों के चार्जिंग स्टेशनों पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। उस समय भी मामला दर्ज कर जुर्माना लगाया गया था।
बिजली विभाग ने इस बार जुर्माना वसूली के लिए वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) जारी करना शुरू कर दिया है। विभाग ने कर्मचारियों की संभावित संलिप्तता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

अक्टूबर में दो बार रहेगा पंचक का प्रभाव, शुभ कार्यों पर बे्रक, नंवबर-दिसंबर में भी रहेगा असर

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » मौलाना तौकीर रजा के पाँच सहयोगियों को 1.25 करोड़ की वसूली का नोटिस जारी