Download Our App

Home » मंडला » बच्चों के सामने ही माँ की हत्या, बेरहम पिता ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

बच्चों के सामने ही माँ की हत्या, बेरहम पिता ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

मंडला। जिले के निवास थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव में एक घरेलू विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि एक पति ने अपने मासूम बच्चों के सामने ही पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बच्चों ने देखी मां की हत्या- यह दुखद घटना देर रात हुई, जिसकी सूचना निवास पुलिस को मिली। पुलिस के अनुसार आरोपी पति की पहचान अजय चौधरी (33 वर्ष) और मृतका की पहचान रश्मि चौधरी (32 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी अजय चौधरी ने यह जघन्य कृत्य अपने 10 वर्षीय बेटे और 8 वर्षीय बेटी के सामने अंजाम दिया। 10 वर्षीय बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता शराब पी रहे थे। जब पिता ने खाना मांगा और मां ने खाना नहीं परोसा, तो पिता ने गुस्से में आकर बांस के डंडे से मां को मारना शुरू कर दिया। बेटे ने बताया कि इसके बाद क्या हुआ, उसे ठीक से याद नहीं, क्योंकि वह लोगों को बुलाने चला गया था, लेकिन लोगों ने उसे रोक लिया।

 

ट्रेन से कटकर 6 महिलाओं की मौत कार्तिक स्नान करने गंगा घाट जा रहीं थीं

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » मंडला » बच्चों के सामने ही माँ की हत्या, बेरहम पिता ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट