
जबलपुर (जय लोक)। भिटौनी के चंडी मेला के पास खेत में मिली रक्तरंजित लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने छानबीन में पाया था कि वारदात पैसों के लेनदेन पर की गई थी। मृतक ने पैसों को लेकर आरोपियों बेईज्जति की थी, जिसका बदला लेने की नीयत से दो युवकों ने उसकी लाठी मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सिहोरा पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद संदेह के आधार पर गांव के सुनील कोल एवं शनि कोल से पूछतांछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। जिन पर शक होने पर उनको थाने बुलाकर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि आरोपी सुनील कोल का मृतक कैलाश कोल से पुराने पैसो के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था।
मृतक कैलाश ने आरोपी सुनील के साथ घर पर मारपीट की थी। उसकी गांव में बेइज्जती हुई थी। पुलिस का कहना है कि मृतक झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति था। गांव में आये दिन विवाद करता था। इस घटना के बाद से आरोपी सुनील कोल मृतक कैलाश कोल को मारने के लिये मौके की तलाश में था। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ग्राम भिटौनी की चंडी मेला में रात्रि करीब 9 बजे आरोपी सुनील कोल ने मृतक कैलाश कोल को चंडी मेला तरफ अकेले जाते देखा। वह अपने साथी शनि कोल को उसके घर से बुलाकर लाया। वे अपने घर की बाडी से बांस की लाठी निकालकर दोनो चंडी मेला तरफ मृतक की तलाश में रात करीबन 11 बजे गये। तभी जेठू गडारी के खेत पर मृतक कैलाश कोल अकेला आते दिखा। दोनों ने घेरकर मृतक कैलाश कोल के सिर में बार-बार जान से मारने की नियत से वार किये, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

जनता से पूछा सफाई होती है या नहीं, जहाँ कचरा मिला वहाँ के सुपरवाइजर को किया तत्काल निलंबित
Author: Jai Lok







