
जबलपुर (जयलोक)। आज आयोजित हुई सूर्या हाफ मैराथन ने एक बार फिर से खेल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया। यह इवेंट सभी खेल गतिविधियों में सबसे बड़ा माना जाता है और इसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया किया था। सूर्या हाफ मैराथन एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मैराथन कैलेंडर में पंजीकृत है, जिसे देश भर में मान्यता प्राप्त है। इस बार की मैराथन को विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर में वीरता से लडऩे वाले सेना के जवानों को समर्पित किया गया, यह पहल उन बहादुर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक प्रयास है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। आज आयोजित हुई सूर्या हॉफ मैराथन में साढे सात हजार से अधिक लोग शामिल हुए। कड़ाके की ठंड में भी धावक सेना के सम्मान में दौड़े। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी वर्चुअली शामिल हुए।

प्रतिभागियों में दिखा उत्साह
सूर्या हाफ मैराथन में भाग लेने वाले प्रतियोगियों ने महीनों पहले से अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। कई प्रतिभागियों ने विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लिया, जिसमें उन्हें दौडऩे की तकनीक, सही खान-पान और मानसिक तैयारी के बारे में जानकारी दी गई। इस बार मैराथन में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन के अलावा, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर और तीन किमी की दौड़ भी आयोजित की गई, जिससे विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। सूर्या हॉफ मैराथन में आज दौड़ में शामिल लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। कड़ाके की ठंड भी उनका रास्ता नहीं रोक सकी। दौड़ में भाग लेने के लिए आए हुए लोग रंग-बिरंगे परिधान में नजर आए और उनकी ऊर्जा से भरी हुई आवाजें इवेंट के माहौल को और भी जीवंत बना रही थीं। आयोजकों ने इस बार सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा, जिससे सभी प्रतिभागी सुरक्षित महसूस कर सकें। रंगीन कन्फेटी, ढोल-नगाड़ों की थाप और धुएँ का मंचीय प्रभाव इन सबके बीच हजारों लोग दौडऩे, देखने और उत्सव में भाग लेने के लिए इक_ा हुए। रनर्स के साथ बाहर से आए मैराथन प्रेमी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। एमबीए एरिया के तत्वावधान में आयोजित की गई सूर्या हॉफ मैराथन दौड़ 6 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान दौड़ में करीब 8 हजार धावक शामिल रहे। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक,लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत, मेजर जनरल संजय गौतम, डॉ. सुनीता गोदारा आदि उपस्थित रहे। दौड़ की शुरुआत कोबरा ग्राउंड से हुई तथा समापन भी कोबरा ग्राउंड पर हुआ। कार्यक्रम के समापन पर ब्लेक केट कमांडो ने अपने करतब दिखाए। वहीं सेना के जवानों ने भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मैराथन दौड़ में न केवल शहर अपितु देश के विभिन्न हिस्सों से धावक आये।

ये रहा रूट
मैराथन दौड़ समन्वय चौक, सृजन चौक, तोप तिराहा, शिवाजी मैदान, योद्धा चौक से आगे कटंगा क्रासिंग बंदरिया तिराहा, एमपीईबी, जलपरी, से लौट कर द ग्रेनेडियर द्वार से प्रवेश कर मिल्ट्री अस्पताल होते हुए पुन: कोबरा ग्राउंड पहुंची। जिसमें विशेष रूप हरियाणा, राजस्थान के धावक जिसमें किसान आदि शामिल हैं।

हरिायाणा की भारती ने जीती दौड़
सूर्या हॉफ मैराथन दौड़ में हरियाणा की भारती 21 किलो मीटर दौड़ में प्रथम आई। उसने एक घंटा 18 मिनिट में दौड़ पूरी की। वहीं पुरूष वर्ग में भोपाल के मुकेश कुमार जीते। कार्यक्रम के समापन पर सभी को पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमें 21 किलोमीटर दौड़ में प्रथम आने वाले लोगों को एक लाख रूपये नगद व दोपहिया वाहन पुरस्कार के रूप में दिया गया।
दस पुरस्कार 50 हजार, और 20 हजार रूपये विभिन्न आयु वर्ग श्रेणियों में दिया गया। इस तरह करीब 15 लाख रूपये के पुरस्कार प्रतिभागियों को बांटे गए।
8.5 डिग्री पर रहा न्यूनतम तापमान
दौड़ में शामिल होने वाले लोगों का उत्साह इसी बात को देखने से मिला कि न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री पर रहा। कड़ाके की ठंड में जहां लोग अपने अपने घरों में गर्म कपड़ों में नींद पूरी कर रहे थे। तो वहीं धावक सुबह 5 बजे ही आयोजन स्थल पर पहुँच गए। इनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल रहे। सभी में दौड़ को पूरा करने का जज्बा देखा गया। कड़ाके की ठंड में भी देशभक्ति के गीतों के बीच सभी थिरकते नजर आए।
फार्म हाउस से गायब हुए दस घोड़े, मचा हडक़ंप, जिला प्रशासन ने शुरू की जाँच
Author: Jai Lok







