
जबलपुर (जय लोक)। दो-तीन दिन से जबलपुर में एसटीएससी वर्ग के लोगों और बजरंग दल के लोगों के बीच में एक पुस्तक पर आपत्ति उठाने के बाद प्रारंभ हुआ विवाद पहले मानस भवन के बाहर लात घूसों तक चला, फिर ओमती थाने के बाहर तथाकथित लोगों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर खुलेआम जबलपुर में गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया और पुलिस की उपस्थित पर सवाल उठाते हुए ओमती थाने बाहर ज्ञापन सौंपने आए दूसरे समाज के लोगों पर लाठी डंडे तलवार चाकू से हमला किया। इस घटनाक्रम के बाद से हर तरफ यह बात भी उठ रही है कि अगर विरोध करने वाले लोग बजरंग दल से जुड़े हुए थे तो वह अपने मुंह पर कपड़े बांधकर क्यों आए थे। बजरंग दल के लोगों का कहना है कि उस पुस्तक में आपत्तिजनक बातें देवी देवताओं के बारे में लिखी गई थी। जब इसका विरोध किया तो अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग संगठन के लोगों ने उनके लोगों पर मानस भवन के बाहर हमला किया।

कल दोपहर बाद पिछड़ा वर्ग संगठन के कार्यकर्ता और नेता ज्ञापन सौपने के लिए घंटाघर ओमती थाने पहुंचे थे। इसी दौरान महिलाओं के साथ कुछ युवक हाथों में लाठी डंडे हथियार लेकर और मुंह पर कपड़ा बांधकर दूसरी ओर से आए और ज्ञापन देने आए पिछड़ा वर्ग संगठन के लोगों को थाने के सामने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।

इस घटना ने वहां मौजूद पुलिस की उपस्थिति को चुनौती दी। सत्ता पक्ष का दबाव साफ नजर आया। पुलिस हंगामा करने वालों को शांत करने के लिए दबाव की भूमिका में निवेदन करती हुई नजर आई। हालाकि पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद मामले को शांत करते हुए स्थिति पर काबू पा लिया था। इस घटना के बाद तीन-चार दिनों से शहर के माहौल में तनाव घुला हुआ है। अपना बाहुबल और वर्चस्व साबित करने के इस संघर्ष में शहर की कानून व्यवस्था को मजाक बना दिया गया है।

थाने और पुलिस कंट्रोल रूप की मौजूदगी को भी इन उपद्रवकारी हिंसा करने वालों ने दरकिनार कर यह साबित करने का प्रयास किया है कि जबलपुर की कानून व्यवस्था बिगडक़र बिहार जैसी होती जा रही है जिसकी जो मर्जी आएगी जहां मर्जी होगी वहां पर लाठी डंडे तलवार चलने लगेगे। इस पूरे विवाद में दोनों पक्ष के आरोपी दोषी हैं जिन्होंने पहले मारपीट की और जिन्होंने उसके जवाब में मारपीट की पुलिस को अपनी साख बचाने के लिए सख्त कार्रवाई कर कानून का परचम बुलंद करना होगा।
नगर निगम का कर संग्रहण अभियान शुरू 25 दिसम्बर तक मिलेगा करदाताओं को लाभ
Author: Jai Lok







