
भोपाल (जयलोक)। मध्य प्रदेश के विदिशा में 24 साल की महिला नायब तहसीलदार सरकारी आवास की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस हादसा और सुसाइड दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। बता दें कि वे एसआईआर के काम में जुटीं थी और सोमवार को पूरे दिन फील्ड में काम किया था। शाम को कलेक्टर वीसी में शामिल भी हुईं थी।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विदिशा जिले के खामखेड़ाा वृत्त में पदस्थ नायब तहसीलदार कविता कड़ेले सरकारी राजस्व आवास परिसर में तीसरी मंजिल से गिर गईं थी। उनके गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी की मौत के बाद हर पहलू पर जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि वे खुद कूंदी हैं या यह हादसा है, इसको लेकर जांच चल रही है। इस घटना ने जिले के प्रशासनिक अमले में भी हडक़ंप मचा दिया है। जिला कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

नगर निगम का कर संग्रहण अभियान शुरू 25 दिसम्बर तक मिलेगा करदाताओं को लाभ
Author: Jai Lok







