
जबलपुर (जयलोक)। ईओडब्लयू की टीम ने आज कार्रवाही करते हुए सीएमएचओ ऑफिस के लिपिक को 20 हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। लिपिक द्वारा सिहोरा के एक पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर संचालित करने वाले से झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर यह रिश्वत की राशि माँगी गई थी। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने ईओडब्ल्यू से की थी। जिसके बाद आज योजना बनाकर ईओडब्ल्यू की टीम ने यह कार्रवाही की। बताया जा रहा है कि लिपिक का नाम आकाश गुप्ता है जो जिला अस्पताल में सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ है। लिपिक द्वारा सिहोरा में पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर संचालित करने वाले मनोज श्रीवास्तव को फर्जी शिकायत कर झूठे मामले में फँसाने की धमकी दी थी और उससे 60 हजार रूपये रिश्वत की माँग की थी। जिसमें सौदा 20 हजार रूपये में तय हुआ। जिसकी शिकायत मनोज श्रीवास्तव ने 14 नवंबर को ईओडब्ल्यू से की। शिकायत जाँच में सही पाई गई जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर आज रिश्वत की रकम लेकर शिकायतकर्ता को जिला अस्पताल भेजा। इस मामले में एक अन्य कर्मचारी का भी नाम सामने आ रहा है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाही जारी रही।

Author: Jai Lok







