
जबलपुर (जयलोक)।गोसलपुर में जहाँ शुक्रवार को एक एटीएम में लूट का प्रयास किया गया जिसे क्षेत्रीय नागरिकों की सतर्कता से किसी तरह रोक लिया गया। तो वहीं शहर के समीपस्थ जिले कटनी में देर रात लुटेरों ने एटीएम मशीन को ही उखाड़ लिया। जिसे लुटेरे अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब दस लाख रूपये थे। यह घटना ठीक उसी तरह घटित हुई जिस तरह से श्ुाक्रवार की रात लुटेरे शहर के एक एटीएम को उखाडऩे का प्रयास कर रहे थे।
मामला माधव नगर थाने से चंद कदम की दूरी का है यहाँ बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को ही चोर देर रात 2.30 बजे उखाडक़र ले गए। घटना थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी। बताया जाता है कि कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम चुरा लिया। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे डाला और फिर पूरी मशीन को काटकर पिकअप वाहन में लोड कर फरार हो गए। एटीएम में 10 लाख रुपए से अधिक की नकदी होने का अनुमान है। इस घटना के बाद जबलपुर की पुलिस भी चोरों को तलाश करने के लिए सक्रिय हो गई है।

पहले एटीएम काटा
बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले एटीएम को गैस कटर से काटा था। उसके बाद उसे वाहन में रखा और फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलने के बाद कटनी पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी फुटेज की जाँच शुरू कर दी है। इस मामले में चोरों के पीछे कई टीमें लगाई गई हैं। लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

शुक्रवार रात शहर में भी एटीएम लूट का प्रयास
इसी तरह की घटना ठीक एक दिन पहले गुरूवार-शुक्रवार की रात को गोसलपुर में देखने को मिली थी। इसी तरह आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया था। लेकिन उनका यह प्रयास सफल होता उसके पहले ही क्षेत्रीय लोगों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की जिससे चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके।

मुख्यमंत्री के छोड़ने के अगले ही दिन हो गई दस माह के शावक की मौत, कूनो की निगरानी पर उठे सवाल?
Author: Jai Lok







