Download Our App

Home » जबलपुर » 13 दिसंबर को आयोजित होगी जिले की सबसे बड़ी चित्रकला प्रतियोगिता, गंदगी को हटाना है शहर को संवारना है और रानी दुर्गावती के राज्य में जल संरक्षण व्यवस्था पर छात्र-छात्राएँ बनाएँगे चित्र

13 दिसंबर को आयोजित होगी जिले की सबसे बड़ी चित्रकला प्रतियोगिता, गंदगी को हटाना है शहर को संवारना है और रानी दुर्गावती के राज्य में जल संरक्षण व्यवस्था पर छात्र-छात्राएँ बनाएँगे चित्र

जबलपुर (जयलोक)। गढ़ा मंडला राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की स्मृति में मित्र संघ द्वारा नगर निगम जबलपुर के सहयोग से चतुर्थ वर्ष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिले की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन भंवरताल उद्यान में शनिवार 13 नवंबर को प्रात: 8,30 से 9:30 बजे तक होगा। इस प्रतियोगिता में पिछले वर्ष 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं में भाग लिया था। जबकि इस बार 4000 छात्र-छात्राओं के शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

गु्रप ए में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र छात्राओं द्वारा गंदगी को हटाना है शहर को संवारना है विषय पर चित्र बनाए जाएंगे वहीं गु्रप बी में कक्षा नौवीं से 12वीं तक रानी दुर्गावती के राज्य में जल संरक्षण व्यवस्था पर छात्र-छात्राओं द्वारा चित्र बनाए जाएंगे।

दोनों ही समूहों में प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय पुरस्कार 2100 तथा तृतीय पुरस्कार 1100 अलग-अलग समूहों में दिए जाएंगे। वहीं सिंघई टीवीएस द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को वाहन खरीदने पर 5000 रुपए तक की छूट भी दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं से आधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील मित्र संघ की ओर से की गई है।

 

 

रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह के नवाचार की सकारात्मक चर्चा गाँव-गाँव चौपाल लगाकर कर रहीं सुनवाई

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » 13 दिसंबर को आयोजित होगी जिले की सबसे बड़ी चित्रकला प्रतियोगिता, गंदगी को हटाना है शहर को संवारना है और रानी दुर्गावती के राज्य में जल संरक्षण व्यवस्था पर छात्र-छात्राएँ बनाएँगे चित्र