Download Our App

Home » जबलपुर » साधारण सभा की बैठक में 21 प्रस्तावों पर चर्चा, कांग्रेस पार्षदों ने गिनाई जीएसटी की खामियाँ

साधारण सभा की बैठक में 21 प्रस्तावों पर चर्चा, कांग्रेस  पार्षदों ने गिनाई जीएसटी की खामियाँ

जबलपुर (जयलोक)। नगर निगम में साधारण सभा की बैठक में 21 प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे गए हैं। सदन में टैक्स, पर्यावरण और मूर्ति स्थापना को लेकर चर्चा जारी है। वहीं सदन में महात्मा गांधी अमर रहें और गांधी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाए गए।

बैठक की शुरुआत में जब अंधमूक बायपास स्कूल के प्रवेश द्वार के समीप आद्य जगतगुरु रामानंदाचार्य की मूर्ति स्थापित करने का प्रस्ताव पढ़ा गया तो उस प्रस्ताव पर कांग्रेस पार्षद संतोष दुबे ने समर्थन दिया लेकिन यह भी कहा कि मूर्ति स्थापित करने के बाद उस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। जिस पर महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कहा कि संतों की मूर्ति स्थापित करने में पूरे नियम और मर्यादाओं का ध्यान रखा जाता है। मूर्ति स्थापित होने बाद वहां का जिम्मा शिष्य मंडल संभालेगा। कांगे्रस पार्षदों ने पर्यावरण की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि एक ओर पर्यावरण को बचाने की बात कही जा रही है तो दूसरी ओर पेड़ों को काटा जा रहा है। बैठक में निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार भी मौजूद रहे। साथ ही सभी विभाग प्रमुख और अन्य अधिकारी भी समय से सदन की बैठक में मौजूद रहे।

चौराहों के नाम बदलने पर चर्चा

बैठक में शहर के चौराहों तिराहों के नाम बदलने पर भी चर्चा हुई। जिस पर कांगे्रस पार्षदों ने कहा कि जिन चौराहों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया है उन पर विस्तृत चर्चा की जानी चाहिए। इस दौरान जीएसटी व्यवस्था को लेकर भी कांगे्रस पार्षदों ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के दावे किए गए थे लेकिन असर इसके विपरित दिख रहा है।

 

नगर संगठन की सूची में 29 नाम, किस नेता का जोर चला – किसने की घुसपैठ, किसकी हुई उपेक्षा, अब सब पर चर्चाएं जारी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » साधारण सभा की बैठक में 21 प्रस्तावों पर चर्चा, कांग्रेस पार्षदों ने गिनाई जीएसटी की खामियाँ